CG Rape case: पार्क से लौट रही लड़की को लिफ्ट लेना भारी पड़ गया। युवक ने उसे जंगल ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है..
CG Rape Case: शहर में दुष्कर्म की वारदात हुई है। आरोपी ने युवती को अपनी बातों फंसाकर उसे जंगल ले गया जहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। घर लौटने पर पीड़िता ने पूरी बात घर वालों को बताई जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की।
शहर के बोधघाट इलाके का यह मामला है। पुलिस ने लिफ्ट देने के बहाने पीड़िता से अनाचार करने वाले आरोपी को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि पीड़िता ने 7 नंवबर को थाने में बताया कि वह गुरुवार की दोपहर लामनी पार्क घूमने गई थी, जहां से वापस आने के दौरान पीड़िता को राजू नायक मिला जो पीड़िता को घर छोड़ देने की बात कही। चूंकि पीडिता राजू नायक को पहले से जानती थी जिसके चलते वह आरोपी के मोटर सायकिल में बैठ गई।
CG Rape Case: इसके बाद आरोपी ने युवती को करकापाल जंगल में ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर जबरदस्ती बलात्कार किया। पीड़िता की रिपोर्ट थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल आरोपी राजू नायक पिता लछिदर नायक उम्र 27 वर्ष निवासी संजय गाँधी वार्ड को गिरतार कर पूछताछ किया जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को 61(1), 296, 115(2) बीएनएस के तहत गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।