जगदलपुर

Amit Shah in CG: बस्तर में गृहमंत्री अमित शाह बोले- अगले चैत्र नवरात्र तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा..

Amit Shah in CG: दंतेश्वरी मंदिर में माता के दर्शन के बाद बस्तर पंडुम के समापन समारोह में गृहमंत्री शामिल हुए। हाईस्कूल ग्राउंड में आयोजित बस्तर पंडुम में गृहमंत्री शाह ने लोक कलाकारों का सम्मान किया

2 min read

Amit Shah in CG: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचने के बाद आज सुबह दंतेवाड़ा पहुंचे। यहां दंतेश्वरी मंदिर में माता के दर्शन के बाद बस्तर पंडुम के समापन समारोह में गृहमंत्री शामिल हुए। हाईस्कूल ग्राउंड में आयोजित बस्तर पंडुम में गृहमंत्री शाह ने लोक कलाकारों का सम्मान किया। इसके बाद अमित शाह ने सभा को संबोधित किया। इससे पहले मंच पर लोक कलाकारों का गृहमंत्री अमित शाह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Amit Shah in CG: मैं दंतेश्वरी मां का अशीर्वाद लेकर आया हूं... : गृहमंत्री अमित शाह

Amit Shah in CG: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं दंतेश्वरी मां का अशीर्वाद लेकर आया हूं कि अगले साल चैत्र नवरात्रि तक बस्तर से लाल आतंक समाप्त हो जाएगा। शाह ने प्रवीणचंद्र भंजदेव को याद किया। कहा कि भंजदेव ने बस्तर में जल जंगल जमीन के लिए लड़ाई लड़ी। ये कांग्रेस के आकाओं को सहन नहीं हुई। पूरा बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने की कगार पर हैं। प्रवीणचंद्र भंजदेव की आत्मा जहां भी होंगी वहां से बस्तर के आदिवासियों को आशीर्वाद देंगे।

अमित शाह बोले- मैं विनती करने आया हूं..

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "अब वो समय चला गया जब यहां गोलियां चलती थीं और बम फटते थे। मैं उन सभी लोगों से, जिनके हाथ में हथियार हैं, सभी नक्सली भाइयों से, हथियार छोड़ने का आग्रह करने आया हूं। जब कोई नक्सली मारा जाता है तो कोई खुश नहीं होता, लेकिन इस क्षेत्र को विकास की जरूरत है… विष्णु देव साय और विजय शर्मा ने घोषणा की है कि जो गांव हर नक्सली को सरेंडर करवाएगा, उस गांव को नक्सल मुक्त घोषित किया जाएगा और विकास निधि के रूप में एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे… मुख्यधारा से जुड़िए, भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार आपकी पूरी सुरक्षा करेगी…"

आज हाई लेवल मीटिंग

बताया जा रहा है कि शनिवार को रायपुर के होटल मेफेयर में शाम 5 बजे से होने वाली एंटी नक्सल ऑपरेशन की हाई लेवल मीटिंग में गृह विभाग के अधिकारी अमित शाह के सामने नक्सलवाद के खात्मे का प्रजेंटेेशन देंगे। सरकार ने अब तक क्या किया और आगे क्या करने का प्लान है, इसका पूरा ब्योरा शाह को दिया जाएगा। बैठक में सीएम विष्णु देव साय के साथ ही गृहमंत्री विजय शर्मा व गृह विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन है। यह साल छत्तीसगढ़ और बस्तर के लिए विशेष है।

Updated on:
05 Apr 2025 03:01 pm
Published on:
05 Apr 2025 02:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर