Bastar Mines News: बस्तर में बेरोजगारी से परेशान युवाओं ने क्षेत्र के सबसे बड़े माइंस कंपनी निको माइंस विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं में झूमाझटकी भी होने लगी।
Bastar News Today: बस्तर के आमदई में निको कंपनी की माइंस के बाहर रोजगार देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। इन युवकों को हिरासत में लेने के बाद यहां तनाव की स्थिति बन गई थी। इससे पुलिस और बेरोजगार युवकों के बीच हल्की झूमाझटकी भी हुई थी।
इससे पुलिस द्वारा कुछ युवकों को थाने में बिठाने के बाद स्थानीय लोग अब टीआई को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार निको माइंस से प्रभावित सात गांव के सैकड़ो बेरोजगार युवकों ने रोजगार देने की मांग को लेकर चार दिनों पहले प्रदर्शन की शुरुआत की थी। इसके बाद अचानक ही आमदई खदान के बाहर युवकों ने चक्का जाम करने की कोशिश की और गाड़ियों को रोकने लगे।
इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची थी। युवकों ने पुलिस अफसर को बताया कि उनके इलाके में खनन का काम शुरू हो गया है। लेकिन स्थानीय लोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है और बेरोजगारों को रोजगार भी नहीं मिला है। ऐसे में वे अपने इलाके से खनन नहीं होने देंगे। इसके बाद पुलिस और युवकों के बीच तू-तू मैं-मैं की स्थिति बनी और हल्की धक्का मुक्की भी हुई।
इससे युवक नारेबाजी करने लगे इसी दौरान पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया और थाने ले आई। पुलिस के पीछे-पीछे बेरोजगार युवक भी थाने पहुंच गए और यहां नारेबाजी होने लगी थोड़ी देर बाद पुलिस ने निशर्त ही युवकों को छोड़ दिया। लेकिन छोटेडोगर में बाजार के पास बेरोजगार युवक टीआई को हटाने की मांग को लेकर आंदोलन पर बैठ गए हैं। इधर निको कंपनी की ओर से माइंस के वाइस प्रेसिडेंट शिव देव उपाध्याय ने बयान जारी कर कहा कि खदान में 100 मजदूर की जरूरत है। इसके बावजूद यहां 400 मजदूर रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि एक काम के लिए एक मजदूर की जरूरत है।