Bijapur IED Bomb Blast: श्रद्धांजलि के उपरांत शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उपस्थित सांसद, विधायक सहित पुलिस अधिकारियों ने कांधा देकर उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किए।
Bijapur IED Blast: बीजापुर जिले में हुए नक्सली हमले में शहीद पुलिस जवानों को गुरुवार को पुलिस लाइन में गार्ड आफ ऑनर के साथ अंतिम सलामी दी गई। इस दौरान पुलिस लाइन में बस्तर सांसद महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, महापौर सफीरा साहू, कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुंदरराज पी
कलेक्टर विजय दयाराम के, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ के अधिकारी, पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधि सहित शहीद के परिजनों और पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ने पुष्प अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के उपरांत शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उपस्थित सांसद, विधायक सहित पुलिस अधिकारियों ने कांधा देकर उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किए।
गौरतलब है कि 16 जुलाई 2024 को बीजापुर, दंतेवाड़ा एवं सुकमा जिले के मध्य सीमावर्ती एरिया में लगातार दरभा डीवीजन, पश्चिम बस्तर डिविजन व मिलेट्री कंपनी नंबर 02 के माओवादियो की उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ की संयुक्त टीम विशेष अभियान पर गई थी।
अभियान के दौरान 17 जुलाई की रात्रि 10 बजे थाना तर्रेम एरिया में मंडीमरका के जंगलों में आईईडी विस्फोट से एसटीएफ बल के 2 जवान आरक्षक सत्तेर सिंह निवासी ग्राम बहनी, बाकुलवाही जिला नारायणपुर और आरक्षक भरत लाल साहू, निवासी लक्ष्मीनगर मोवा जिला रायपुर शहीद हो गए थे। इसके अलावा 4 जवान प्रधान आरक्षक पुरषोत्तम नाग, आरक्षक संजय मंडावी, आरक्षक कोमल यादव, आरक्षक सियाराम शोरी घायल हो गए थे ।