जगदलपुर

CG Politics: भाजपा कार्यकर्ता भ्रामक प्रचार का विरोधियों को दें मुहंतोड़ जवाब, जानें किस मामले में भड़के पूर्व BJP नेता

CG Politics: पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष धनुर्जय कश्यप ने कहा कि भाजपा कार्यकर्त्ता इस तरह के भ्रामक प्रचार का विरोधियों को मुहंतोड़ जवाब दें।

less than 1 minute read

CG Politics: बकावंड जिला मुख्यालय बकावंड के जनपद एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष धनुर्जय कश्यप ने जारी बयान में कहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान कुछ विघ्न संतोषी लोग फर्जी मीडिया रिपोर्ट्स की आड़ में उनकी और भाजपा की छवि खराब कर चरित्र हनन का प्रयास कर रहे हैं, जिनके खिलाफ अजाक थाने में एफआईआर दर्ज कर जल्द वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

कश्यप ने कहा कि जनपद पंचायत बकावंड की वार्षिक कार्ययोजना जिसमें पदेन अध्यक्ष उनकी मोहर व हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर उसे मीडिया व सोशल मीडिया में प्रकाशित कर जनपद पंचायत बकावंड में सीईओ से मिलीभगत कर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आधारहीन आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि बोर, वाटर फिल्टर और टैंकर के नाम पर 15वें वित्त के करोड़ों रुपए फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है।

पूर्व जनपद अध्यक्ष ने कहा कि जिस काम के लिए अभी आबंटन भी नहीं आया है उसमें फर्जीवाड़ा का आरोप लगाना हास्यास्पद है वहीं भुगतान प्रक्रिया में जनपद अध्यक्ष की कोई भूमिका नहीं है। सभी जनपद सदस्यों के अनुमोदन से कार्ययोजना बनाई गई है।

CG Politics: इसमें कुछ गलत है तो साबित किया जाए, उच्च स्तरीय जांच की जाए और मीडिया रिपोर्ट्स गलत पाई जाती है तो प्रकाशक के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए क्योंकि यह उनके साथ ही जनपद पंचायत बकावंड तथा राज्य सरकार के खिलाफ भ्रामक प्रचार है। बगैर उनका पक्ष लिए उनके नाम से नामजद आरोप पत्रकारिता के सिद्धांत के खिलाफ है। धनुर्जय कश्यप ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इस तरह के भ्रामक प्रचार का विरोधियों को मुहंतोड़ जवाब दें।

Updated on:
22 Feb 2025 03:10 pm
Published on:
22 Feb 2025 03:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर