Chhattisgarh Crime News: जगदलपुर से शराब के तस्करी की खबर सामने आई है। जहां एक युवक काले रंग के बैग में शराब भरकर ले जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई की।
Chhattisgarh Crime News: मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति हारम मेनरोड में काले लाल रंग के पिठ्ठू बैग में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर गीदम पुलिस ने एक टीम गठित कर बताये हुए स्थान हारम मेनरोड पहुंचकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम नरेश पोड़ियाम पिता हिड़मा पोड़ियाम, उम्र 21 वर्ष निवासी लखारास पटेलपारा कटेकल्याण का होना बताया।
तलाशी के दौरान काला लाल रंग का पिठ्ठू बैग के अंदर 45 नग विस्की कुल कीमती 5,850/- रूपये मिला। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई है। कार्रवाई में उनि शशिकांत यादव, सउनि. पंकज धर, प्रआर 718 बीरेन्द्र कुमार नाग, आरक्षक 918 भील कुमार नाग का विशेष योगदान रहा।