जगदलपुर

CG Dengue Death Case: डॉक्टर की नाबालिग बेटी की डेंगू से मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, दहशत में आए लोग…

CG Dengue Death Case: बस्तर संभाग में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें डॉक्टर की नाबालिग बेटी की डेंगू से मौत हो गई। लगातार डेंगू के मरीज मिलने से लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है।

1 minute read

CG Dengue Death Case: प्रदेश में लगातार डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, और कोरोना जैसे बीमारियों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि शहर में डेंगू से मौत का मामला सामने आया है। हालांकि, इसकी पुष्टि होने में काफी वक्त लगा। डेंगू से संक्रमित 17 साल की युवती के पिता खुद डॉक्टर हैं। युवती की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने जानकारी को दबाए रखा। संभाग में डेंगू की वजह से मौत का यह पहला दर्ज मामला है।

CG Dengue Death Case: बढ़ती जा रही डेंगू पॉजीटिव मरीजों की संख्या

CG Dengue Death Case: जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त को महारानी हॉस्पिटल से युवती को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। वहां आईजीएम जांच में उसे डेंगू पॉजीटिव पाया गया था। डेंगू के लगातार मामले सामने आ रहे हैं और बस्तर संभाग में डेंगू के सर्वाधिक मामले कोंटा से सामने आए हैं, जहां डेंगू पॉजीटिव मरीजों की संख्या 180 से पार हो चुकी है।

दूसरी तरफ किरंदुल बचेली में भी डेंगू संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।(CG Dengue Death Case) बस्तर जिले में अब तक 85 लोग डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

कहर बरपा रहा डेंगू! एक माह में 90 मरीज पॉजिटिव

सुकमा जिले के कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. एजाज खुद डेंगू से पीड़ित हैं। इसके बाद भी वे मरीजाें का इलाज कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

डरा रहा डेंगू, इस जिले में सामने आए नए मरीज

कोरबा जिले में डेंगू के मरीज मिलने से लोगों में दहशत काफी दहसत का माहोल है। डेढ़ माह में मुड़ापार और सुभाष ब्लॉक में डेंगू के 14 मरीज मिल चुके है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Updated on:
01 Sept 2024 06:42 pm
Published on:
01 Sept 2024 05:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर