
Dengue Case in CG: सुकमा के कोंटा में इन दिनों डेंगू का प्रकोप बड़ी तेजी से फैल रहा है। महीने भर में 90 से अधिक मरीज पॉजिटिव आ चुके है वर्तमान में 38 का इलाज कोंटा अस्पताल में जारी है। सभी मरीजों की स्थिति ठीक है।
बीएमओ डॉ सिद्धार्थ नारंग ने बताया कि मौसम के बदलाव के साथ ही बुखार और सर्दी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ग्रामीणों के मुताबिक कई मरीज बेहतर इलाज के लिए तेलंगाना के भद्राचलम में अस्पताल में भी इलाज करवा रहे है।
वहीं बिलासपुर जिले में भी स्वाइन फ्लू और डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना इसके संक्रमित मिल रहे हैं।डायरिया, मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू के अलावा इन दिनों मौसमी बीमारी सर्दी-खांसी, बुखार, आई इन्फेक्शन से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।
Dengue Case in CG: जिला अस्पताल, सिम्स समेत अन्य अस्पतालों में सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचे। जिला अस्पताल में 500 से ज्यादा तो सिम्स में 1700 से ज्यादा मरीज ओपीडी में जांच कराने पहुंचे।
बता दें कि कोटा ब्लॉक में ही मलेरिया की शुरुआत हुई थी, इससे चार लोगों की मौत भी हो गई थी। अब डेंगू के मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, क्योंकि डेंगू मलेरिया से भी ज्यादा (Dengue Case in CG) खतरनाक होता है।
बिलासपुर जिले में धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है। लगातार नए मरीजों की पहचान की जा रही है। इसी कड़ी में 3 नए मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
प्रदेश में लगातार मौत की घंटी बज रही है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप से लोग इसके चपेट में आ रहे हैं। बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू से एक और मौत से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। एक माह में 20 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं, जिसको लेकर बिलासपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
Updated on:
29 Aug 2024 11:02 am
Published on:
29 Aug 2024 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
