जगदलपुर

CG News: यात्री सुविधा बढ़ाने रेलवे स्टेशन में खर्च होंगे 4 करोड़ रुपए, बनेगी दो मंजिला नई बिल्डिंग

CG News: रेलवे स्टेशन पर एक नई दो मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लागत लगभग चार करोड़ रुपए है। यह बिल्डिंग यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए बनाई जा रही है

2 min read

CG News: रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अमृत भारत योजना के तहत तेजी से हो रहा है। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर एक नई दो मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लागत लगभग चार करोड़ रुपए है। यह बिल्डिंग यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए बनाई जा रही है, जिसमें वेटिंग हाल, फूड स्टॉल और रिटेल आउटलेट को एकीकृत किया जाएगा।

CG News: यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

अमृत भारत योजना के तहत जगदलपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है, ताकि यह स्टेशन न केवल आधुनिक बन सके, बल्कि यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इस परियोजना के पूरा होने के बाद, यह स्टेशन बस्तर क्षेत्र के प्रमुख परिवहन केंद्र के रूप में स्थापित होगा, और यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करेगा। इस निर्माण कार्य की गति में तेजी आने से उमीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह स्टेशन एक आधुनिक और सुविधाजनक रेलवे केंद्र के रूप में स्थापित हो जाएगा।

वेटिंग हाल और अन्य सुविधाएं होंगी उपलब्ध

नई बिल्डिंग में यात्रियों के आराम के लिए एक आधुनिक वेटिंग हाल का निर्माण किया जा रहा है, जहां लंबी यात्रा पर जाने वाले यात्री आराम से बैठ सकेंगे। इसके अलावा, स्टेशन पर फूड स्टॉल और रिटेल आउटलेट्स भी होंगे, जो यात्रियों को खाने-पीने और खरीदारी की सुविधाएं प्रदान करेंगे। यह सुविधाएं यात्रियों को एक बेहतर और सुविधाजनक यात्रा अनुभव देने के उद्देश्य से तैयार की जा रही हैं।

वाहन पार्किंग का नया शेड बनकर तैयार

न केवल यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है, बल्कि स्टेशन के आसपास वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था तैयार की जा चुकी है। यह पार्किंग क्षेत्र यात्रियों और स्टेशन आने-जाने वाले लोगों के लिए काफी सुविधाजनक होगा, जिससे वाहनों की अव्यवस्था और जाम की समस्या कम हो सकेगी।

Updated on:
28 Apr 2025 03:05 pm
Published on:
28 Apr 2025 03:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर