जगदलपुर

CG News: एम्बुलेंस में ही महिला को हुआ प्रसव पीड़ा, डिलीवरी के दौरान बच्चा पेट में घुम गया… बड़ी मशक्कत के बाद हुई डिलीवरी

Chhattisgarh News Update: 108 एंबुलेंस के पायलट जुगधर नाग और ईएमटी तनुजा बघेल ने बताया कि वे वे महिला को लेकर डिमरापाल जा रहे थे। तभी रास्ते में कोरपाल के पास महिला की तबीयत बेहद बिगड़ गई।

2 min read
Jul 15, 2024

Chhattisgarh News: 108 एंबुलेंस में एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। जगदलपुर विकासखंड के कालागुड़ा का है। जहां पर एक गर्भवती की प्रसव पीड़ा की जानकारी पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उसे नानगूर सीएचसी लेकर पहुंची। यहां पर उसके डिलीवरी के दौरान जांच में पाया कि बच्चा पेट में घुम गया है। ऐसे में यहां से महिला को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के लिए रेफर कर दिया गया।

108 में गर्भवती को लेकर डिमरापाल के लिए गाड़ी रवाना हुई लेकिन रास्ते में ही गर्भवती को बहुत तेज पेट में दर्द होने लगा। गर्भवती चंपा (25) का कहना था, वो ऐसी हालत में अस्पताल नहीं पहुंच पाएगी। जिसके बाद ज्यादा प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही महिला का प्रसव कराया गया। गर्भवती ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

स्थिति खराब देख वाहन में कराना पड़ा डिलीवरी

108 एंबुलेंस के पायलट जुगधर नाग और ईएमटी तनुजा बघेल ने बताया कि वे वे महिला को लेकर डिमरापाल जा रहे थे। तभी रास्ते में कोरपाल के पास महिला की तबीयत बेहद बिगड़ गई। उसकी खराब हालत को देखते हुए रास्ते में ही डिलीवरी कराने का फैसला लेना पड़ा। लेकिन वे जानते थे कि महिला की स्थिति खराब है उसे रेफर किया गया है। ऐसे में गंभीर स्थिति देखते हुए महिला के दर्द को देखते हुए यह फैसला लेना पड़ा और उसे कोरपाल के गांव के पानी टंकी के पास वाहन को रोका गया और सुरक्षित प्रसव कराया गया।

CG News: जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य

डिलीवरी के बाद नवजात के साथ महिला को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उन्हें भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों ने मां और बच्चे दोनों की जांच की। डॉक्टरों का कहना है कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। फिलहाल उन्हें निगरानी में रखा गया है। स्वस्थ्य बच्चे के जन्म के बाद परिवार वालों ने भी राहत की सांस ली और 108 की टीम का आभार जताया।

Updated on:
16 Jul 2024 07:39 am
Published on:
15 Jul 2024 01:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर