जगदलपुर

CG Health Alert: आश्रम छात्रावास में सिरदर्द और तेज बुखार का अटैक, छात्रा की मौत, 10 बच्चे बीमार..

CG Health Alert: बस्तर जिले के आश्रम, छात्रावासों में फूड पॉयजनिंग और बच्चों की अकाल मौत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बकावंड विकासखंड के कोलावल स्थित कन्या आश्रम छात्रावास की एक छात्रा की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई।

2 min read

CG Health Alert: बकावंड विकासखंड के कोलावल स्थित कन्या आश्रम छात्रावास की एक छात्रा की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई। इसके साथ ही करीब दस और बच्चे इसी लक्षण वाली बीमारी से ग्रसित मिले। बीमार बच्चों को बेहतर उपचार के लिए 108 एबुलेंस के माध्यम से सीएचसी बकावंड लाया गया। जहां से उन्हें 108 वाहन के माध्यम से ही जगदलपुर अस्पताल भेज दिया गया।

CG Health Alert: विधायक और पूर्व जनपद अध्यक्ष मिले परिवार से, बंधाया ढांढस

बस्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखेश्वर बघेल अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम कोलावल के कन्या आश्रम में हुई घटना की जानकारी लगते ही कोलावल पहुंचे।(CG Health Alert) वहां उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से पूरी जानकारी ली। इसके बाद मृत छात्रा अंजना कश्यप के गृहग्राम पाथरी भी गए।

वहां उन्होंने अंजना के पिता मंगलराम व अन्य परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। वापसी के दौरान जिला चिकित्सालय जगदलपुर गए, जहां उन्होंने बीमार छात्राओं से हालचाल पूछा और डॉक्टरों को सभी बच्चों का बेहतर इलाज करने के लिए कहा। पूर्व जनपद अध्यक्ष फरीस बेसरा ने भी परिजनों को ढांढस बंधाया।

आश्रम के करीब 10 बच्चे बीमार

आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त गणेश सोरी ने बताया कि कोलावल स्थित बालिका आश्रम की एक छात्रा को शनिवार के दिन सिरदर्द की शिकायत थी। उसे उपचार के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया था। जहां सिरदर्द की दवा दी गई थी। आश्रम के करीब 10 बच्चे बीमार हो गए हैं।

बच्चों को उपचार के लिए आयुष केंद्र ले जाया गया। (CG Health Alert) जहां सामान्य बीमारी समझ उपचार के बाद वापस आश्रम ले गए। लेकिन रविवार को ज्यादा स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें सीएचसी ले जाया गया। इस दौरान एक बच्ची ने दम तोड़ दिया।

प्रशासनिक जांच पर आश्रम अधीक्षिका का बयान

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अंजना कश्यप ग्राम पाथरी की बच्ची को हाई ग्रेड फीवर की स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलावल लाया गया। इलाज के दौरान हाई ग्रेड फीवर के कारण संभवत: अचानक कार्डियक रेस्पिरेटरी अरेस्ट से बच्ची की मृत्यु हो गई। अस्पताल में बच्ची का डेंगू मलेरिया टेस्ट किया गया जो नेगेटिव पाया गया। एहतियात के तौर पर आसपास के अन्य लोगो व संबंधित आश्रम के अन्य छात्रों की भी जांच की गई।

अचानक तबीयत खराब

CG Health Alert: कोलावल कन्या आश्रम की अधीक्षिका दुलारी भास्कर ने बताया कि शनिवार को नाश्ता करने सभी बच्चे पहुंचे, मगर अंजना ने कहा कि मैं नाश्ता नहीं करूंगी अभी थोड़ा देर आराम करने दो। उसके बाद में 1 बजे भोजन के लिए अंजना को उठाने गई, तब उसकी स्थिति ज्यादा सीरियस होने के कारण तुरंत अस्पताल में एडमिट करवाया गया। थोड़ी देर के बाद बच्ची का देहांत हो गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश मरकाम ने कहा कि मैंने बच्ची का चेकअप किया।

ये बच्चे हुए है रेफर

बताया जा रहा है कि बीमार बच्चों को पहले पीएचसी कोलावल लाया गया, जहाँ से उन्हें बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर भेज दिया गया, ऐसे बच्चों में मनीषा कश्यप 6 साल, संतोषी कश्यप 10 साल, संगीता 9 साल, फलिता 8 साल, संध्या बघेल 7 साल, दीपिका 8 वर्ष, अनिता कश्यप 8 वर्ष, ललिता नेताम 8 वर्ष, हेमबति कश्यप 10 वर्ष, मनमती नेताम 8 वर्ष शामिल है।

Updated on:
03 Sept 2024 12:40 pm
Published on:
03 Sept 2024 12:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर