जगदलपुर

CG News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर मोड़ पर हुआ अनकंट्रोल, पानी से भरी टंकी में दबकर युवक की मौत

CG News: घटना की जानकारी मिलते ही नगरनार पुलिस और नगर सेना की एसडीआरएफ टीम तुरंत मौके पर पहुँची। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को मलबे से बाहर निकाला गया और पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया।

less than 1 minute read

CG News: नगरनार थाना क्षेत्र के करणपुर मोड़ के पास बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। पानी से भरी टंकी ले जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और पलट गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

CG News: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर

मृतक की पहचान 30 वर्षीय खगपति के रूप में हुई है, जो ट्रैक्टर में पानी की टंकी लेकर जा रहा था। जैसे ही वह करणपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप के आगे के मोड़ पर पहुँचा, ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में खगपति ट्रैक्टर से गिर पड़ा और पानी से भरी भारी टंकी सीधे उसके ऊपर गिर गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई…

CG News: घटना की जानकारी मिलते ही नगरनार पुलिस और नगर सेना की एसडीआरएफ टीम तुरंत मौके पर पहुँची। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को मलबे से बाहर निकाला गया और पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुँचे और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का मुख्य कारण ट्रैक्टर की तेज रफ्तार और मोड़ पर संतुलन न बना पाना रहा। मामले की जांच जारी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Updated on:
24 Apr 2025 12:12 pm
Published on:
24 Apr 2025 12:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर