27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Raod Accident: धान लोड ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, जांच शुरू…

CG Raod Accident: रायगढ़ जिले में धान लोड ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मामला कापू थाना क्षेत्र के चाल्हा गांव के पास की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Accident

Road accident in Brazil

CG Raod Accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धान लोड ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मामला कापू थाना क्षेत्र के चाल्हा गांव के पास की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चाल्हा निवासी सुरेश एक्का परीक्षा देने के लिए बाइक पर सवार होकर चाल्हा स्कूल जा रहा था।

यह भी पढ़ें: CG Road Accident: तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर 10 फीट ऊपर उछली, फिर जो हुआ…

CG Raod Accident: ट्रैक्टर का पहिया छात्र के उपर चढ़ा

वह चाल्हा और कमोशीनडांड के पास रनपुरीहा मंदिर के पास पहुंचा था कि खहार धान मंडी से निकलकर आ रही ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान छात्र का बाइक पर नियंत्रण नहीं रहा और वह सड़क पर गिर गया। इससे ट्रैक्टर का पहिया छात्र के उपर चढ़ गया। इस हादसे से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए और घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए उसे अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि आरोपी ट्रैक्टर का चालक क्रिंधा गांव का निवासी है। पुलिस मामले की जांच कर रही