जगदलपुर

CG News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 2 से 11 अप्रैल तक कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट…

CG News: 2 से 11 अप्रैल तक पैसेंजर बस्तर नहीं आएगी। केके लाईन में दोहरीकरण काम के चलते एक बार फिर पैसेंजर बंद रहेगी। यात्रियों से असुविधा के लिए खेद है, लेकिन भविष्य में इससे यात्रा समय कम होगा।

less than 1 minute read

CG News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन में डारलीपुट-पदुआ स्टेशनों के बीच ट्रैक दोहरीकरण के कार्य के चलते 2 से 11 अप्रैल तक कई यात्री ट्रेनों का संचालन रद्द या प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान बस्तर रूट पर चलने वाली पैसेंजर की सेवाएं भी प्रभावित होंगी। रेलवे ने यात्रियों को सफर से पहले ट्रेन की स्थिति जांचने की सलाह दी है।

CG News: यात्रियों से असुविधा के लिए खेद

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि दोहरीकरण कार्य के साथ ही प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य यातायात की दक्षता बढ़ाने के लिए जरूरी है। यात्रियों से असुविधा के लिए खेद है, लेकिन भविष्य में इससे यात्रा समय कम होगा।

इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

CG News: ट्रेन नंबर 58501 (विशाखापत्तनम-किरंदुल पैसेंजर) 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक यह ट्रेन विशाखापत्तनम से रवाना होकर अराकू में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। किरंदुल तक इसका संचालन निलंबित रहेगा।

वहीं ट्रेन नंबर 58502 (किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर) 2 से 10 अप्रैल तक यह ट्रेन अराकू से शुरू होगी, जबकि 11 अप्रैल को इसे पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे प्रभावित तिथियों में ट्रेनों का अपडेटेड शेड्यूल ऐप, स्टेशन सूचना बोर्ड या हेल्पलाइन नंबर 139 पर जांचें।

Updated on:
19 Mar 2025 07:29 pm
Published on:
19 Mar 2025 12:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर