जगदलपुर

CG News: शहर में प्री होली इवेंट्स बैन, हिंदूवादी संगठनों ने खोला मोर्चा, कहा- सनातन पंरपरा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

CG News: सनातन क्षेत्रीय मंच सक्षम के संभागीय अध्यक्ष भवानी सतपथी ने बताया कि संस्था के कार्यकर्ता अलग-अलग थानों में ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग बता चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही संस्था ऐसे आयोजनों पर नजर भी रख रही है।

2 min read

CG News: शहर में इस साल प्री होली इवेंट्स का आयोजन नहीं होगा। शहर के हिंदूवादी संगठनों ने इसे लेकर मोर्चा खोल दिया। संगठनों का कहना है कि होली इवेंट के नाम पर फूहड़ता होती है इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है। विरोध के बीच शहर में पहले से यह होली इवेंट्स रद्द किए जा रहे हैं।

CG News: कहीं पर भी आयोजन की अनुमति नहीं

बताया जा रहा है कि शहर के कई लॉन्स में पिछले साल की तरह आयोजन होने थे लेकिन उनका आयोजन रद्द करते हुए पास रद्द किए जा रहे हैं। 500 रुपए तक में पास बेचे गए थे जिन्हें अब कैंसिल करते हुए पैसे वापस दिए जा रहे हैं।

एबीवीपी पिछले साल की तरह कार्यक्रम करने की तैयारी में

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पिछले साल पीजी कॉलेज मैदान में भव्य होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें छात्रों के लिए और छात्राओं के लिए अलग व्यवस्था थी। बताया जा रहा है कि इस बार भी ऐसा ही आयोजन होने वाला है। होली से एक दिन पहले यह आयोजन हो सकता है। पिछली बार भी होलिका दहन से पहले दिनभर मैदान में कार्यक्रम चला था।

सनातन पंरपरा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

CG News: सनातन क्षेत्रीय मंच सक्षम के संभागीय अध्यक्ष भवानी सतपथी ने बताया कि संस्था के कार्यकर्ता अलग-अलग थानों में ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग बता चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही संस्था ऐसे आयोजनों पर नजर भी रख रही है कहीं पर भी इवेंट होते हैं तो इसका पुरजोर विराध करते हुए आयोजन को रद्द करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सनातन पंरपरा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। होली इवेंट के नाम पर सिर्फ फूहड़ता होती है अगर करना है तो सनातनी परंपरा के अनुरूप आयोजन करें।

Updated on:
11 Mar 2025 05:15 pm
Published on:
11 Mar 2025 12:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर