1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बस्तर में खिले पलाश के फूल… करा रहे होली के आगमन का अहसास, देखें खूबसूरत तस्वीरें

CG News: इलाके में इन दिनों जंगलों और सड़क के किनारे जगह-जगह पर खिले पलाश व सेमल के फूल इस बात का आभास करा रहे हैं कि, रंगों का पर्व होली आने वाला है।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: रंगों का त्योहार होली के साथ ही बसंत पंचमी के आते ही बहीगांव पिपरा सहित आस-पास के क्षेत्रों और जंगलों में परसा के फूल प्राकृतिक की शोभा बढ़ा रहे हैं। इसीलिए कहा जाता है कि, पलाश के फूल प्राकृतिक के सिंगर है और इसके रंग और आकर दिए की तरह होता है।

CG News

CG News: इसकी बनावट के कारण ही अंग्रेजी साहित्यकारों ने इसे लावर आँफ फोरेस्ट या वन ज्योति की संज्ञान ही है।

CG News

CG News: इन दिनों बस्तर में कहीं भी जाएं हर खिले खिले परसा के फूल बरबस ही आपका ध्यान अपनी और आकर्षित कर लेंगे बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि, चैत्र के महीने में प्राकृतिक भी अपने सुंदरतम रूप में होती है।

CG News

CG News: आपको बता दें कि, झारखंड का राजकीय पुष्प भी पलाश ही है। इस फूल से बनाए जाते हैं रंग और गुलाल परसा और सेमल के फूलों का उपयोग होली के दौरान रंग बनाने में भी किया जाता है।

CG News

CG News: लालू राम यादव कहते हैं कि, भले ही आज के बच्चे केमिकल युक्त रंगों से होली खेलते हो पर पहले लोग पलाश और सेमल के फूलों से रंग और गुलाल बनाते थे वही गुलाल बनाने के लिए फूलों को धूप में सुखाया जाता है।