जगदलपुर

CG News: तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने लंबित मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, CM के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

CG News: केंद्रीय कर्मचारियों की तरह राज्य के कर्मचारियों को भी देय तिथि से महंगाई भत्ता देने, घोषणा अनुसार महंगाई भत्ता एरियर्स का भुगतान किया जाए।

2 min read

CG News: प्रदेश के कर्मचारियों की समस्याओं पर लगातार मुखर रहने वाला राज्य के कर्मचारियों का सबसे बड़ा संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को पूरे प्रदेश भर में भोजन अवकाश के दौरान प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया। शीघ्र ही उचित कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में आंदोलन करने की बात कही।

CG News: महंगाई भत्ता एरियर्स का भुगतान किया जाए..

बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में शाम 4 बजे संघ के प्रमुख पदाधिकारी एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट चौक जगदलपुर में जोरदार नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय में पहुंचे। यहां अनुविभागीय अधिकारी जगदलपुर कौशिक को माननीय मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ज्ञापन सौंपा। प्रमुखत केंद्रीय कर्मचारियों की तरह राज्य के कर्मचारियों को भी देय तिथि से महंगाई भत्ता देने, घोषणा अनुसार महंगाई भत्ता एरियर्स का भुगतान किया जाए।

मध्य प्रदेश की तरह अवकाश नगदीकरण 240 दिनों के स्थान पर 300 दिन करने, लंबित पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कर आदेश जारी करने, शिक्षक, लिपिक सहित विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगति दूर करने के लिए गठित समिति की रिपोर्ट तत्काल सार्वजनिक करने, चार स्तरीय वेतनमान का आदेश जारी करने, संविदा, दैनिक, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने तथा मध्य प्रदेश की भांति सेवा सुरक्षा देने।

अनुकंपा नियुक्त प्राप्त लिपिक की दक्षता के लिए पूर्व की भांति कार्यालय प्रमुख/विभाग अध्यक्ष को कौशल परीक्षा के लिए अधिकृत किया जाए। सभी विभागों के आकस्मिकता निधि से नियुक्त कर्मचारियों को सेवानिवृत समय अवकाश नगदीकरण दिए जाने संबंधी सामान्य आदेश जारी किया जाए।

मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग

CG News: संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष टारजन गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष अतुल शुक्ला और बस्तर जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में इसी के साथ-साथ प्रदेश के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के परिवीक्षा अवधि/पदोन्नति/समयमान वेतन/ग्रेडेशन सूचीट्ठ जैसी मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग का ज्ञापन भी पृथक से सौंपा गया।

इस दौरान दौरान संघ के संजय चौहान , सुभाष पांडे, अनिल गुप्ता, प्रमोद पांडे, मनोज महापात्र,आर पी मिश्रा, संजय वैष्णव ,नरेश मरकाम, मोतीलाल वर्मा, जी एल यादव,मनीष श्रीवास्तव, नवीन साहू ,जागेश्वर सिंहा, रवि नारायण, झाम लाल कंवर,नरेंद्र कश्यप ,टीनू ठाकुर ,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती नीलम मिश्रा, आशा दान, भावना दीक्षित, गायत्री मरकाम, चेती कश्यप, कलावती आदि कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Published on:
18 Jan 2025 01:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर