24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रद्धालुओं के लिए चली स्पेशल ट्रेन, इन तीर्थस्थलों का दर्शन कर सकेंगे भक्त, देखें डिटेल्स

CG Jagdalpur News : पुरी में होने वाले रथयात्रा को लेकर रेलवे ने बस्तर के श्रदलुओं को बड़ी सौगात दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
श्रद्धालुओं के लिए चली स्पेशल ट्रेन, इन तीर्थस्थलों का दर्शन कर सकेंगे भक्त,  देखें डिटेल्स

श्रद्धालुओं के लिए चली स्पेशल ट्रेन, इन तीर्थस्थलों का दर्शन कर सकेंगे भक्त, देखें डिटेल्स

CG Jagdalpur News : पुरी में होने वाले रथयात्रा को लेकर रेलवे ने बस्तर के श्रदलुओं को बड़ी सौगात दी है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जगन्नाथपुरी तक दो ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इसमें एक ट्रेन 19 जून और 28 जून को पुरी के लिए रवाना होगी। वहीं 20 जून और 29 जून को वापसी करेगी। (chhattisgarh news) रेलवे के इस इस फैसले से बस्तर के लोगों में काफी उत्साह है।

यह भी पढ़े : रायपुर बना... THE ड्रग्स क्लब, कई राज्यों से आ रहा पार्सल, कफ सिरप और गोलियां बनाकर बेच रहे माफिया

वरिष्ठ रेल मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे के मुताबिक जगदलपुर-पुरी ट्रेन स्पेशल (08057) 19 जून और 28 जून को जगदलपुर से सुबह 10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 04.00 बजे पुरी पहुंचेगी। (cg bastar news) वहीं वापसी में पूरी-जगदलपुर ट्रेन (08058) 20 जून व और 29 जून को पुरी से 9.30 बजे निकल कर अगले दिन दोपहर 12.00 बजे जगदलपुर पहुंचेगी।

यह भी पढ़े : CM बघेल ने BJP नेताओं पर किया करारा वार, कहा - भाजपा के नेताओं ने हथियार डाले, अब खेल रहे ट्विटर - ट्विटर

इन जगहों पर रूकेगी यह ट्रेन

कोटपार रोड, जयपुर, कोरापुट, दमनजोड़ी, लक्ष्मीपुर रोड, टिकिरी, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम टाउन, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, नौपाड़ा, पलासा, सोमपेटा, इच्छापुरम, ब्रह्मपुर, छत्रपुर, खलीकोट, बालूगांव, कालूपराघाट, निराकारपुर, जगदलपुर-पुरी स्टेशनों के बीच हरिपुरग्राम, साखीगोपाल। (jagdalpur news) ट्रेन में सेकेंड एसी का एक कोच, थर्ड एसी का 1 कोच, स्लीपर के 8 कोच, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 3 कोच, चेयर कार का एक और सामान सह ब्रेक वैन व दिव्यांगजन के लिए 2 कोच होंगे।