जगदलपुर

CG News: ‘मिनी गोवा’ में दर्दनाक हादसा, तीन दोस्तों के साथ पानी में नहाने उतरा था युवक, फिर जो हुआ…

CG News: घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग अभियान शुरू किया गया। घंटों की मशक्कत के बाद देर शाम नदी से युवक का शव बरामद कर लिया गया।

2 min read

CG News: गर्मी के दिनों में पिकनिक मनाने गए तीन दोस्तों की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई, जब उनमें से एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। डूबने वाले युवक की पहचान राज उपाध्याय (17 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मेटगुड़ा क्षेत्र का निवासी था। यह दर्दनाक हादसा लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के नए पर्यटन स्थल 'मिनी गोवा' में रविवार को घटित हुआ। यह चित्रकोट जलप्रपात से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर है।

CG News: नदी से बरामद किया गया शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के मेटगुड़ा इलाके के तीन युवक रविवार को पिकनिक मनाने मिनी गोवा पहुंचे थे। गर्मी से राहत पाने के लिए वे नदी में नहाने उतर गए। इसी दौरान राज उपाध्याय गहराई की ओर चला गया और तेज बहाव में फंसकर डूब गया। उसके दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया और स्थानीय लोगों ने तत्काल प्रशासन को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग अभियान शुरू किया गया। घंटों की मशक्कत के बाद देर शाम नदी से युवक का शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल जगदलपुर भेजा गया, जहां से उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

राज उपाध्याय की असमय मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। जैसे ही यह खबर मोहल्ले और स्कूल तक पहुंची, शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि प्रशासन ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत करने की बात कही है।

सुरक्षा इंतजामों की खुली पोल

CG News: इस घटना ने एक बार फिर जिले के पर्यटन स्थलों में सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है। ’’मिनी गोवा’’ जैसे लोकप्रिय स्थल पर न तो सुरक्षा गार्ड मौजूद थे और न ही चेतावनी संकेतक। इस समय बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं, वन विभाग की ओर से इस पर्यटन स्थल का काम गांव की समिति को सौंपा गया है।

पर्यटकों से शुल्क तो वसूल किया जा रहा है, लेकिन सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे स्थलों पर सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।

Published on:
20 May 2025 12:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर