CG Student Gang Rape: 11वीं की छात्रा से सामूहिक बलात्कार करने वाले तीनों और मामले में सहयोगी व्यक्ति को सस्पेंड कर दिया गया है।
CG Student Gang Rape: छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-बैकुंठपुर एमसीबी जिले में 11वीं की छात्रा से सामूहिक बलात्कार करने वाले तीनों और मामले में सहयोगी व्यक्ति को सस्पेंड कर दिया गया है। डीपीआई, सीसीएफ व डीईओ ने आरोपियों के खिलाफ थाने में अपराध पंजीबद्ध होने और गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद यह कार्रवाई की है।
CG Student Gang Rape: लोक शिक्षण संचालनालय संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने अशोक कुशवाहा एवं कुशल सिंह परिहार को निलंबित कर दिया है। वहीं डीईओ अजय मिश्रा ने रावेंद्र सिंह कुशवाहा को निलंबित कर बीईओ कार्यालय खड़गंवा अटैच किया है। साथ ही सरगुजा सीसीएफ माथेश्वरन वी ने बनवारी सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक 26 नवंबर को पीड़िता की मां ने जनकपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि उनकी नाबालिग बेटी किराए का रूम लेकर पढ़ाई करती है। इस दौरान 15 नवंबर को छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। फिर 22 नवंबर को फिर बलात्कार किया। मामले में पुलिस ने धारा 70(2), 49, 351(2) बीएनएस एवं 6,17 पॉक्सो एक्ट के तहत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।