जगदलपुर

CG Theft News: 3 आरोपियों के कब्जे से 20 मोटर साइकिल बरामद, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…

CG Theft News: आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

less than 1 minute read

CG Theft News: जगदलपुर कलेक्टोरेट परिसर स्थित मोटर साइकिल स्टैण्ड से लगातार मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने लगातार अज्ञात चोरों की पतासाजी के दौरान 3 चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह ने बताया कि विगत 10 अक्टूबर को सीजी 17 केएन 5084 के चोरी होने तथा 27 दिसंबर को डिलक्स मोटरसाइकिल सीजी 17 केएम 0535 की चोरी होने की सूचना मिली थी।

CG Theft News: मोटरसाइकिल चोरी कर छिपाया

चोरी की सूचना पर घटनास्थल के आसपास एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही प्रमोद ध्रुव निवासी मोगरापाल को पकड़ कर पुछताछ किया गया। (chhattisgarh news) उनके द्वारा साथी जोसफ मंडावी, मानस एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट परिसर, संजय मार्केट, पामेला साप्ताहिक बाजार, किलेपाल साप्ताहिक बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में मोटरसायकिल चोरी करने और मोटरसाइकिल को अलग अलग जगहों में छुपाकर रखने की बात कही।

बाद में आरएस च्वाईंस सेंटर के संचालक मानस के साथ मिलकर फर्जी आरसी कार्ड बना लेते थे। आरोपियों के द्वारा कुछ दिनों में 5 मोटरसाइकिल बेचना और 15 मोटरसाइकिलों को कुहारपारा, महारानी अस्पताल, पुलिस आवासीय परिसर, सिरिसगुड़ा एवं मोगरापाल में रखने की जानकारी दी।

दो आरापियों की तलाश जारी

CG Theft News: पुलिस टीम ने बेचे गए 5 मोटर साइकिल सहित 20 मोटर साइकिल, 5 फर्जी आरसी कार्ड, फर्जी आरसी कार्ड तथा मॉनिटर, सीपीयू, प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस एवं 250 पीवी कार्ड बरामद किया तथा तीनों आरोपी प्रमोद ध्रुव मोगरापाल, जोसफ मंडावी सिरिसगुड़ा तथा मानस परमानिक लोकमान्य तिलक वार्ड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

Published on:
22 Jan 2025 01:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर