जगदलपुर

छत्तीसगढ़ के खास व्यंजनों में शुमार है अनोखी खट्टी-तीखी चटनी, देखते ही आ जाएगा मुंह में पानी, जानें खासियत…

Chhattisgarh Chapra Chutney: छत्तीसगढ़ की अनूठी चापड़ा चटनी लाल चींटियों और उनके अंडों से बनी पारंपरिक आदिवासी डिश है। अपने तीखे, खट्टे स्वाद और पोषक गुणों के कारण यह बस्तर और आसपास के क्षेत्रों में बेहद लोकप्रिय है।

3 min read
चापड़ा चटनी का अनोखा स्वाद (Photo source- Patrika)

Chhattisgarh Chapra Chutney: छत्तीसगढ़ की पारंपरिक रसोई में कई ऐसे व्यंजन हैं, जो अपनी अनूठी तैयारी और देसी स्वाद के लिए प्रसिद्ध हैं। चापड़ा चटनी इनमें से एक बेहद खास व्यंजन है। लाल चींटियों और उनके अंडों से बनने वाली यह चटनी न केवल स्वाद में तीखी और खट्टी होती है, बल्कि इसके पोषक तत्व और औषधीय गुण इसे खास बनाते हैं। मुख्य रूप से बस्तर, दंतेवाड़ा और कांकेर के आदिवासी क्षेत्रों में प्रचलित यह चटनी अब अपनी अनोखी पहचान के कारण देश-विदेश के फूड लवर्स के बीच लोकप्रिय हो रही है।

ये भी पढ़ें

जानें कहां है एशिया की सबसे बड़ी इमली मंडी? जो अपने अनोखे स्वाद से बनी है ग्लोबल ब्रांड

चापड़ा चटनी का इतिहास और परंपरा

यह चटनी बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर और आसपास के आदिवासी अंचलों की पारंपरिक रसोई का हिस्सा है। स्थानीय जनजातियों का मानना है कि लाल चींटियां न केवल स्वाद में खटास लाती हैं, बल्कि ये औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं। पुराने समय से ही ग्रामीण और आदिवासी लोग इसे अपनी थाली का खास हिस्सा मानते आए हैं।

स्वाद और लोकप्रियता

इस चटनी का स्वाद तीखा, चटपटा और हल्का खट्टा होता है, जो सामान्य चटनियों से बिल्कुल अलग है। इसे महुआ की रोटी, बाजरे की रोटी या चावल के साथ परोसा जाता है। (Chhattisgarh Chapra Chutney) आज यह चटनी सिर्फ आदिवासी इलाकों में ही नहीं, बल्कि देश-विदेश में भी अपनी पहचान बना रही है।

पोषण और औषधीय गुण

लाल चींटियों में प्रोटीन, कैल्शियम और जिंक की भरपूर मात्रा पाई जाती है। कहा जाता है कि यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करती है। आदिवासी लोग इसे सर्दी-खांसी और शरीर की थकान दूर करने का प्राकृतिक उपाय भी मानते हैं।

अनूठी चापड़ा चटनी की खासियत

लाल चींटियों से बनी खास चटनी – चापड़ा चटनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे लाल चींटियों और उनके अंडों से तैयार किया जाता है, जिससे इसका स्वाद बेहद अनोखा और खट्टापन लिए होता है।

अनोखा स्वाद और झनझनाहट – इसमें हरी मिर्च, लहसुन और अन्य मसालों के साथ लाल चींटियों का प्राकृतिक खट्टा स्वाद जुड़कर इसे तीखा और चटपटा बनाता है।

औषधीय और पोषक गुण – लाल चींटियों में प्रोटीन, जिंक और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यह चटनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और सर्दी-खांसी दूर करने में मददगार मानी जाती है।

आदिवासी परंपरा का हिस्सा – यह चटनी बस्तर और आसपास के आदिवासी इलाकों में सदियों से बनाई जा रही है। आदिवासी इसे अपने भोजन का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं।

देश-विदेश में लोकप्रियता – अपने अनोखे स्वाद और स्वास्थ्य लाभ के कारण चापड़ा चटनी अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चित हो रही है।

जानें छत्तीसगढ़ में कहां–कहां खाई जाती है चापड़ा चटनी?

बस्तर क्षेत्र – चापड़ा चटनी का सबसे ज्यादा प्रचलन बस्तर जिले में है। यहां के आदिवासी समुदाय इसे रोजमर्रा के भोजन में शामिल करते हैं।

कांकेर और दंतेवाड़ा – इन जिलों के गांवों और हाट-बाजारों में चापड़ा चटनी बड़ी आसानी से मिल जाती है। स्थानीय मेलों और उत्सवों में यह विशेष रूप से बनाई जाती है।

कोंडागांव और नारायणपुर – इन आदिवासी बहुल इलाकों में भी चापड़ा चटनी भोजन का अहम हिस्सा है। कई ग्रामीण रेस्टोरेंट और धाबों में यह चटनी परोसी जाती है।

जगदलपुर और आसपास के बाजार – जगदलपुर के हाट बाजार में यह चटनी बिकती है, जहां लोग इसे महुआ रोटी या चावल के साथ खाते हैं।

विशेष आयोजनों में – बस्तर दशहरा, मड़ई और अन्य स्थानीय त्योहारों पर यह चटनी पारंपरिक भोजन का हिस्सा बनती है।

ये भी पढ़ें

जंगल से थाली तक… स्वाद, सेहत और संस्कृति का अद्भुत संगम बना ये जंगली सब्जी, जानकर आपके भी मुंह में आ जाएगा पानी

Updated on:
22 Jul 2025 04:46 pm
Published on:
22 Jul 2025 04:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर