जगदलपुर

Chhattisgarh News: 25 साल बाद बस्तर को मिला नया आईजी कार्यालय, इस दिन से लोग उठा सकेंगे लाभ

पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, बस्तर रेंज का नया कार्यालय तैयार हो गया है। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर इस नए कार्यालय में काम-काज की शुरुआत की जाएगी।

less than 1 minute read
Aug 01, 2024

Jagdalpur News: 9 अगस्त को बस्तर पुलिस को एक बड़ा सौगात मिलने वाली है। लालबाग स्थित परेड ग्राउंड के सामने बने नवनिर्मित भवन में अब बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के रूप में संचालित की जावेगी। पिछले 25 वर्षों से यह कार्यालय C-3 सिविल लाईन स्थित आईजी निवास में संचालित की जा रही थी।

बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों की बढ़ते संख्या एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए नवीन भवन आवश्यक था। पिछले महीने इस भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया था। इस भवन को लोकसभा चुनाव एवं नक्सल विरोधी अभियान से संबंधित कार्य में व्यस्तता के चलते स्थानांतरण नहीं किया जा सका था।

विशेष सुविधाएं उपलब्ध

बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने बताया कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय लालबाग स्थित नवीन कार्यालय भवन से संचालित किया जावेगा। इसके लिए नवीन भवन में तैयारी जारी है। इन नवनिर्मित कार्यालय भवन में अधिकारियों, कर्मचारियों को कार्य करने हेतु आवश्यक सुविधा के साथ ही दूरस्थ वनांचल से आने वाले आगन्तुकों को बैठक एवं अन्य सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Published on:
01 Aug 2024 01:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर