जगदलपुर

Bastar Train Update: बारिश के बाद रेलवे अलर्ट मोड पर, कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला

CG Train Update: भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण इस रूट में चलने वाली यात्री टे्रनों का रूट बदलने व संचालन में फेरबदल करने का फैसला लिया गया है।

less than 1 minute read
Jul 21, 2024

CG Train Update: कोट्टावलसा-किरंदुल लाइन के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण इस रूट में चलने वाली यात्री टे्रनों का रूट बदलने व संचालन में फेरबदल करने का फैसला लिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के संदीप ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

विशाखापत्तनम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या (08551) विशाखापत्तनम- किरंदुल पैसेंजर स्पेशल 20 से 22 जुलाई तक सिर्फ दंतेवाड़ा तक ही संचालित होगी। वहीं वापसी दिशा में ट्रेन नंबर (08552) किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल 21 से 23 जुलाई तक किरंदुल के बजाय दंतेवाड़ा से शुरू होगी। यानी इस दौरान किरंदुल-दंतेवाड़ा के बीच इस ट्रेन की सेवा नहीं होगी।

इसी तरह विशाखापत्तनम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या (18514) विशाखापत्तनम-किरंदुल रात्रि एक्सप्रेस का मार्ग 20 से 22 जुलाई तक परिवर्तित कर विजयनगरम-रायगढ़ा-कोरापुट होकर चलाने का फैसला लिया गया है। वहीं यह ट्रेन दंतेवाड़ा तक ही संचालित होगी। (Bastar Train Update) इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर (18513) किरंदुल-विशाखापत्तनम रात्रि एक्सप्रेस 21 जुलाई से 23 जुलाई तक किरंदुल के बजाय दंतेवाड़ा से शुरू होगी और परिवर्तित मार्ग कोरापुट-रायगढ़-दंतेवाड़ा से विशाखापत्तनम तक चलेगी। यह ट्रेन शनिवार को किरंदुल से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18513 किरंदुल-विशाखापत्तनम रात्रि एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग कोरापुट-रायगड़ा-विजयनगरम से विशाखापत्तनम तक चलेगी।

Published on:
21 Jul 2024 01:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर