
Train Cancelled: रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत चांपा व सारागांव में गार्डर लांचिंग के चलते रेलवे द्वारा 19 जुलाई से 8 अगस्त तक अलग-अलग तिथि में मेगा ब्लाक लिया गया है। जिससे बीआर लोकल मेमो ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है। जिससे छोटे स्टेशन के यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
विगत तीन-चार साल से रेलवे विभाग द्वारा तेजी से विकास कार्य कराया जा रहा है। जिससे कहीं रेलवे लाइन तो कहीं ओवर ब्रिज निर्माण सहित अन्य कार्य चल रहा है, जिसके चलते आए दिन यात्री ट्रेनों का परिवालन रद्द कर काम को पूर्ण करने में लगा हुआ है। ऐसे में ट्रेनों के कैंसिल होने से सफर करने वाले यात्रि लंबे से हलाकान हो रहे हैं। हालांकि अभी कई एक्सप्रेस ट्रेने भी रद्द है तो कई ट्रेनों को विलंब से चलाया जा रहा है, जिससे दूर के यात्रियों को परेशानी हो रही है।
वहीं अब अधोसंरचना विकास के कार्यो को पूरा करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल अंतर्गत चांपा एवं सारागांव रोड में चांपा-कोरबा-कटघोरा सेक्शन नेशनल हाइवे में रोड ओवर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लांचिंग कार्य किया जाना है, जिसके लिए 19 जुलाई से 8 अगस्त तक अलग तिथि में कुल पांच दिन के लिए ट्राफिक कम पावर ब्लाक लेकर कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते बीआर लोकल मेमो को रद्द किया गया है। जिससे छोटे स्टेशन तक जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
मेगा ब्लाक के चलते रद्द होने वाली गाड़ियों में ट्रेन नंबर 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल 19, 20, 29 जुलाई व 04 एवं 08 अगस्त को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त को रद्द रहेगी। साथ ही 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ को गाड़ी संख्या 08738 बिलासपुर- रायगढ़ तथा बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी। इसके साथ ही 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ को गाडी संख्या 08734 बिलासपुर- गेवरा रोड मेमू स्पेशल तथा गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। इसके साथ ही 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ को गाड़ी संख्या 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल तथा संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
शुक्रवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में रायगढ़ स्टेशन पहुंच गए थे, लेकिन बीआर कैंसिल होने पर कुछ यात्री लौट गए, लेकिन कुछ एक्सप्रेस ट्रेन में जाने के लिए बैठे रहे, इस बीच एक्सप्रेस ट्रेनों में अधिक भीड़ होने के कारण इनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कुछ यात्री ट्रेनों को गंतब्य से पहले रद्द की गई है। जिसमें 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ को गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी, इसके साथ ही 20, 21, 30 जुलाई व 05 एवं 09 अगस्त’ को गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
Updated on:
20 Jul 2024 06:46 pm
Published on:
20 Jul 2024 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
