Crime News: जगदलपुर से एक युवक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादी समारोह में बिन बुलाए मेहमान बनकर एक युवक छेड़खानी करने लगता है।
Crime News: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। शादी समारोह में लोग अपने रिश्तेदारों के यहां बड़ी संख्या में खाने पीने और मौज मस्ती करने पहुंचते हैं। वहीं शादी समारोह से ऐसे-ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं जो हैरान कर देने वाले होते हैं।
अभी हाल ही में शादी समारोह का एक मामला सामने आया है। जहां एक युवक बिन बुलाए मेहमान की तरह शादी में पहुंचता है और ऐसी अश्लील हरकतें करता है, जिससे पीड़िता चिल्लाने लगती है। इसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचता है।
शहर के एक वैवाहिक कार्यक्रम में अनधिकिृत रूप से प्रवेश कर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी मोहम्मद खान को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को एक विवाह समारोह में बिना बुलाए पहुंचे आरोपी मोहम्मद खान उसे घूर रहा था।
पीड़िता से छेड़खानी किया। बालिका के चिल्लाने पर वहां से भाग गया। इसकी शिकायत पीड़िता के पिता द्वारा दिए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद खान उर्फ गोल की तलाशी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
रायपुर के आमानाका इलाके से एक युवती के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां युवक ने दोस्ती करने के बाद युवती के साथ ऐसी घिनौनी हरकत कर दी। यहां पढ़ें पूरी खबर…