
CG Crime News: नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से ठगी हो गई। व्यक्ति ने उसे खाद्य विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने की बात कहकर नगद और यूपीआई के जरिए 1.93 लाख ऐंठ लिए। नौकरी तो लगी नहीं, नौकरी लगाने वाला ही फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गोविंदवन के (CG Crime News) दीपक टंडन ने 14 मई को रिपोर्ट लिखाई कि 22 नवंबर से 21 दिसंबर 2022 के बीच आरोपी अस्जद उर्फ जावेद खान (28) निवासी सरसींवा ने उससे सरकारी नौकरी लगाने के नाम ठगी की। इधर, थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ एसपी पुष्कर शर्मा ने सभी थाना-चौकी प्रभारियों को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने एएसपी कमलेश्वर चंदेल और एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में टीम बनाकर अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ठग को पकड़ने में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, अंजान सिंह कवर, हीराधर नाग, अनिल कपूर की भूमिका रही।
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। रायपुर निवासी प्रीति शर्मा और स्वयं शर्मा के खिलाफ देवकी ध्रुव समेत कई लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। (CG Crime News) इन आरोपियों ने लोगों से नगद और ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से बड़ी रकम ऐंठी, लेकिन न तो नौकरी लगवाई और न ही पैसे वापस किए। मामला न्यू राजेंद्रनगर थाना का है।
CG Crime News: देवकी ध्रुव, जो धमतरी जिले के सांकरा ग्राम की निवासी हैं, ने शिकायत में बताया कि उनकी मुलाकात स्वयं शर्मा से एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। स्वयं शर्मा ने खुद को सरकारी नौकरी दिलाने में सक्षम बताया और देवकी से रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 90,000 रुपये ऐंठ लिए। (CG Crime News) बाद में, स्वयं और प्रीति शर्मा ने उनसे और उनके जान-पहचान के लोगों से भी पैसे लिए, लेकिन वादा पूरा नहीं किया।
Updated on:
06 Sept 2024 01:37 pm
Published on:
06 Sept 2024 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
