7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime News: सरकारी नौकरी का झांसा देकर किया ये कारनामा, ठगे लाखों रुपए, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…

CG Crime News: इस धोखाधड़ी से प्रभावित लोगों में आक्रोश व्याप्त है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। प्रदेश में लगातार सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगों को नए-नए तरीकों से ठगा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
CG Crime News

CG Crime News: नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से ठगी हो गई। व्यक्ति ने उसे खाद्य विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने की बात कहकर नगद और यूपीआई के जरिए 1.93 लाख ऐंठ लिए। नौकरी तो लगी नहीं, नौकरी लगाने वाला ही फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

CG Crime News: आरोपी चल रहा था फरार

मिली जानकारी के मुताबिक, गोविंदवन के (CG Crime News) दीपक टंडन ने 14 मई को रिपोर्ट लिखाई कि 22 नवंबर से 21 दिसंबर 2022 के बीच आरोपी अस्जद उर्फ जावेद खान (28) निवासी सरसींवा ने उससे सरकारी नौकरी लगाने के नाम ठगी की। इधर, थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें: CG Crime: पेट्रोल पंप में कर्मचारी से शराब के लिए मांगे रुपए, नहीं मिले तो मारपीट कर हो गए थे फरार, 7 आरोपी गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़ एसपी पुष्कर शर्मा ने सभी थाना-चौकी प्रभारियों को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने एएसपी कमलेश्वर चंदेल और एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में टीम बनाकर अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ठग को पकड़ने में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, अंजान सिंह कवर, हीराधर नाग, अनिल कपूर की भूमिका रही।

ठगी का एक और मामला

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। रायपुर निवासी प्रीति शर्मा और स्वयं शर्मा के खिलाफ देवकी ध्रुव समेत कई लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। (CG Crime News) इन आरोपियों ने लोगों से नगद और ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से बड़ी रकम ऐंठी, लेकिन न तो नौकरी लगवाई और न ही पैसे वापस किए। मामला न्यू राजेंद्रनगर थाना का है।

जान-पहचान के लोगों से भी पैसे लिए

CG Crime News: देवकी ध्रुव, जो धमतरी जिले के सांकरा ग्राम की निवासी हैं, ने शिकायत में बताया कि उनकी मुलाकात स्वयं शर्मा से एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। स्वयं शर्मा ने खुद को सरकारी नौकरी दिलाने में सक्षम बताया और देवकी से रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 90,000 रुपये ऐंठ लिए। (CG Crime News) बाद में, स्वयं और प्रीति शर्मा ने उनसे और उनके जान-पहचान के लोगों से भी पैसे लिए, लेकिन वादा पूरा नहीं किया।