Cyclone Dana Effect: चक्रवात दाना का असर छत्तीसगढ़ में भी हुआ है। जहां रेलवे के द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
Cyclone Dana Effect: ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से दाना तूफान टकराने वाला है। इस तूफान के 24 अक्टूबर को ओडिशा-पश्चिम बंगाल पर टकराने की संभावना है। इसी के चलते इन तटों के क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है।
दाना चक्रवात का ओडिशा से टकरागा। इसे देखते हुए ही वाल्टेयर डिवीजन ने करीब 66 ट्रेने रद्द कर दी हैं। यह सभी ट्रेने गुरुवार को रद्द की गई हैं। इसमें जगदलपुर तक आने वाली हीराखंड एक्सप्रेस भी शामिल हैं।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक यदि यही स्थिति रही तो और भी टे्रने रद्द या प्रभावित हो सकती है इसमें केके लाइन में चलने वाली किरंदूल-जगदलपुर पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस भी शामिल है। फिलहाल अब तक इन ट्रेनों को लेकर रद्द या प्रभावित जैसी कोई खबर नहीं है।
हालांकि रेलवे का कहना है कि यह ट्रेने प्रभावित हो सकती है और गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी यात्री ट्रेनों को न चलाने या प्रभावित रखने का फैसला लिया जा सकता है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में तोकापाल में 6 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि बस्तर के अधिकांश इलाकों से मानसून लौट चुका है।
बारिश रुकने के बाद दिन में गर्मी बढऩे लगी है, जिससे कई शहरों में दिन का तापमान 32 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है। लेकिन चक्रवात की वजह से मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकती है और अगामी चार दिनों तक धूप, छांव और बादल छाये रहने की उमीद है। वहीं बस्तर संभागभर में बारिश का अनुमान जताया जा रहा है।
इतना ही नहीं इसका असर बस्तर में बुधवार से ही देखने को मिल जाएगा क्योंकि इसे देखते हुए ही केके लाइन पर चलने वाली हीराखंड एक्सप्रेस को भी गुरुवार को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।
ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को रद्द
पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द
विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को रद्द
एलटीटी पुरी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द
दुर्ग- पुरी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द
ब्रह्मपुर सूरत एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द
अजमेर पुरी एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को रद्द
गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस 22 अक्टूबर को नही चली
सूरत ब्रह्मपुर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को रद्द
पुरी दुर्ग एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द
पूरी अजमेर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द
अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को रद्द
पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द
पुरी-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को रद्द