Jagdalpur News Update: नक्सल मौर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवान सुरक्षा के साथ मानवता की मिसाल भी पेश कर रहे हैं। भारिश बारिश में जवान लोगों की सेवा में लगे है।
Jagdalpur News Today: नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के अंदुरुनी क्षेत्रों में नक्सल मौर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवान सुरक्षा के साथ मानवता की मिसाल भी पेश कर रहे हैं। जवानों ने प्रसुता और नवजात शिशु का रेस्क्यू कर उन्हें नम्बी धारा से सुरक्षित पार कराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर के लिए रवाना किया।
दरअसल इन दिनों इलाके में हो रही अनवरत बारिश के चलते नदी नाले उफान पर चल रहे हैं, कई अंदुरुनी गांव का सड़क संपर्क ब्लाक व जिला मुख्यालय से कट गया हैं।