27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bastar News: खाट में लाश को रखकर 20KM पैदल चले परिजन… दूर-दूर तक नहीं है अंतिम-संस्कार कराने की सुविधा

Bastar News Update: एक व्यक्ति के मृत्यु होने के बाद मृतक के शव को ग्रामीणों ने खाट में डालकर करीब 20 किमी पैदल चलकर गांव पहुंचाया, जहां अंतिम संस्कार किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
bastar news today

Bastar News Today: जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाली उफान पर है, जिसकी वजह से आवागमन बाधित है। अंदरूनी पहुंच विहीन क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से बंद होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक व्यक्ति के मृत्यु होने के बाद मृतक के शव को ग्रामीणों ने खाट में डालकर करीब 20 किमी पैदल चलकर गांव पहुंचाया, जहां अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें: Murder Case: आत्महत्या नहीं हत्या है ये… सारे सबूत मिटाने की बाद भी पुलिस ने ऐसे कातिलों को पकड़ा

परिजनों के बताया कि बीते दिनों किस्टारम थाना क्षेत्र के अरलापेंटा निवासी गंभीर रूप से बीमारी था जिसका इलाज करवाने भद्राचलम ले जाया गया था लेकिन भद्राचलम के अस्पताल में अधिक खर्चा बढ़ जाने के कारण मरीज को डिस्चार्ज कराने के बाद वापस लाकर इतनपाड़ गांव में देशी ईलाज करवाया जा रहा था। 21 जुलाई को उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद मृतक के शव को गृहग्राम अरलापेंटा ले जाने की सड़क मार्ग से कोशिश की लेकिन चारों तरफ के सड़क मार्गों में बारिश का पानी बढ़ जाने व रास्ता बंद होने से नहीं ले जा पाये, फिर परिजनों ने खाट में शव को रखकर तिगनपल्ली होते हुए जंगल के रास्ते 20 किमी का पैदल सफर कर गृह ग्राम अरलापेंटा पहुंचाया, जहां अंतिम संस्कार किया गया।

बारिश के दिनों में होती है परेशानी

जिले के अंदरूनी इलाकों में बारिश के दिनों में ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है कई बार इन इलाकों में पहुंच मार्ग पूरी तरह से बाधित रहता है, ऐसी स्थिति में लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।