CG Crime News: नए बस स्टैण्ड में बस्तर में घुमने के बहाने आए तीन युवकों को बोधघाट पुलिस ने 47 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
CG Crime News: शुक्रवार की सुबह जगदलपुर नए बस स्टैण्ड में बस्तर में घुमने के बहाने आए तीन युवकों को बोधघाट पुलिस ने 47 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर से मिली जानकारी के मुताबिक कुशाभउ ठाकरे अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड में तीन युवकों द्वारा गांजा तस्करी करने की मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नया बस स्टैंड सुलभ शौचालय के पास बारी बारी से फ्रेश हो रहे तीन युवकों सुग्रीम सिंह नेताम 18 वर्ष, राजबली सिंह कुसरो 18 वर्ष, योगेश सिंह कुसरो 18 वर्ष तीनों निवासी कुसमी जिला सीधी मप्र को पकड़ा गया।
तीनों के पिट्टू बैग की तलाशी लेने पर लगभग 47 किलो गांजा बरामद हुआ। तीनों युवकों को बोधघाट थाना में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।