जगदलपुर

Crime News: पत्नी ने खाना देने से किया इनकार, नाराज पति ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

Crime News: आरोपी घटना के बाद वह वहां से भाग निकला और अपनी बेटी सुखमती कश्यप की ससुराल हिड़पाल पहुंचा। वहां उसने बेटी को बताया कि उसने उसकी मां की हत्या कर दी है।

less than 1 minute read
नाराज पति ने कुल्हाड़ी से कर दी पत्नी की हत्या (Photo source- Patrika)

Crime News: बस्तर जिले के बुरगुम थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने पत्नी द्वारा खाना न देने पर गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से उसकी निर्मम हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि वारदात के बाद आरोपी ने खुद अपनी बेटी को फोन कर हत्या की जानकारी दी और फिर फरार हो गया।

थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह कुंवर से मिली जानकारी के अनुसार, सरगीपाल पुजारीगुड़ा निवासी बोमड़ा राम कटामी (35) ने अपनी पत्नी भीताय कटामी से खाना मांगा था। पत्नी नशे की हालत में थी और उसने खाना बनाने से इनकार कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

ये भी पढ़ें

CG Crime: छत में बैठे दो युवकों के बीच विवाद, पीट-पीटकर कर दी हत्या, नाले में फेका शव

गुस्से में आकर बोमड़ा राम ने घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वह वहां से भाग निकला और अपनी बेटी सुखमती कश्यप की ससुराल हिड़पाल पहुंचा। वहां उसने बेटी को बताया कि उसने उसकी मां की हत्या कर दी है।

Crime News: यह सुनते ही बेटी घबरा गई और तुरंत मायके पहुंची। वहां मां की लाश देखकर उसने पुलिस को सूचना दी। बेटी की शिकायत पर बुरगुम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें

खौफनाक वारदात! पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या, घर समेत आसपास का इलाका सील

Updated on:
19 Jul 2025 01:28 pm
Published on:
19 Jul 2025 01:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर