जगदलपुर

JNVST Admission 2025: कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, छात्र इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

JNVST Admission 2025: नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए 8 फरवरी को प्रवेश परीक्षा होगी। नवोदय में प्रवेश लेने 30 अक्टूबर तक छात्र आवेदन कर सकते हैं।

2 min read

JNVST Admission 2025: नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी 2025 को होगी। इसके बाद नतीजे अप्रैल तक जारी किए जाएंगे। इसके आधार पर ही बच्चों का चयन किया जाएगा और अगले सत्र के लिए प्रवेश दिया जाएगा।

JNVST Admission 2025: कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए अंतिम तारीख

इस बार नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। जो बच्चे फॉर्म भरेंगे, वही बच्चे अगले सत्र के परीक्षा में बैठ पाएंगे। शिक्षाविद् कमांडर संदीप मुरारका ने बताया कि नवोदय विद्यालय प्रणाली जो एक अद्वितीय प्रयोग के रूप में शुरू हुई थी, आज पूरे भारत में स्कूली शिक्षा के इतिहास में बेजोड़ है।

इसका महत्वपूर्ण लक्ष्य प्रतिभाशाली बच्चों का चयन और उन्हें आवासीय विद्यालय प्रणाली में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रयास में निहित है। शिक्षाविद् संदीप मुरारका बच्चों को प्रवेश परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं। (JNVST Admission 2025) उन्होंने बताया कि अभी तक उनके द्वारा पढ़ाए गए विद्यार्थियों में से करीब 10 बच्चों का नवोदय विद्यालय में चयन हो चूका है।

जानें प्रवेश के लिए जरूरी डिटेल

किसी भी पालकों को या बच्चों को नवोदय विद्यालय के बारे में, जैसे कि फॉर्म भरने या उसके पढ़ाई लिखाई, तैयारी कैसे करें या किसी भी प्रकार की नि:शुल्क जानकारी व परामर्श के लिए कमांडर संदीप मुरारका एवं उनकी टीम से 7089905625 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। (JNVST Admission 2025) फॉर्म भरने के लिए छात्र आठवीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए। उम्र 12 से 14 साल के बीच होनी चाहिए।

छात्रों को निशुल्क आवास, भोजन व स्टेशनरी दी जाती है

JNVST Admission 2025: नवोदय विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं और कक्षा 6 से कक्षा-12 तक प्रतिभाशाली बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं। प्रत्येक नवोदय विद्यालय एक सह-शिक्षा आवासीय संस्थान है जो छात्रों को नि:शुल्क आवास, भोजन, स्कूल यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी प्रदान करता है। हर जिले में एक नवोदय विद्यालय होता है जिसमें हर साल कक्षा छठवीं और कक्षा 9वीं में प्रवेश होता है और सीटें बहुत सीमित होती हैं।

Updated on:
03 Oct 2024 12:53 pm
Published on:
03 Oct 2024 12:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर