
CG School Admission 2024: छत्तीसगढ़ में अनिवार्य व नि: शुल्क बालक शिक्षा का अधिकार 2010 (आरटीई) के पालन को लेकर रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने निजी स्कूल संचालक और नोडल प्राचार्यों को सोमवार को बुलाई समीक्षा बैठक में सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने आरटीई में प्रवेश लेकर बीच में स्कूल छोडऩे वाले बच्चों के मामले को गंभीरता से लिया है।
उन्होंने कहा कि सभी ड्रॉपआउट बच्चों की खोज की जाएगी और उन्हें मेन स्ट्रीम से जोड़ा जाएगा। बच्चों ने प्रवेश लेकर स्कूल क्यों छोड़ा यह भी पता लगाया जाएगा। उनके बताए कारणों पर निजी स्कूल संचालकों से जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने आरटीई नियमों को पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी।
बैठक में कलक्टर गौरव कुमार सिंह के अलावा जिला पंचायत सीईओ, डीईओ विजय खंडेलवाल, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता और लगभग 100 नोडल प्राचार्य व स्कूल संचालक उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि आरटीई के अंतर्गत प्रवेश पाने बच्चे गरीब और असहाय होते हैं। निजी स्कूल संचालकों को ऐसे बच्चों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। आरटीई नियमानुसार सभी सुविधाओं की व्यवस्था करनी चाहिए, जिसके वे पात्र हैं।
Published on:
28 May 2024 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
