CG News: पिछले एक साल में देशभर में उनके 357 साथी मारे गए हैं, जिनमें सबसे अधिक 281 दंडकारण्य क्षेत्र में मारे गए। नक्सलियों ने यह भी स्वीकारा है कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
CG News: शहीदी सप्ताह की तैयारियों के बीच नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने वर्षभर में मारे गए अपने लड़ाकों की संख्या को लेकर एक बुकलेट जारी की है। इसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि पिछले एक साल में देशभर में उनके 357 साथी मारे गए हैं, जिनमें सबसे अधिक 281 दंडकारण्य क्षेत्र में मारे गए। नक्सलियों ने यह भी स्वीकारा है कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
वे इस वर्ष भी हर साल की तरह 28 जुलाई से 3 अगस्त तक पूरे देश में शहीदी सप्ताह मनाएंगे। नक्सलियों ने यह भी जानकारी दी है कि सीधी मुठभेड़ों में उनके 269 लड़ाके मारे गए हैं, जबकि पीएलजीए बटालियन के केवल 17 सदस्य इस वर्ष मारे गए हैं। यह सुरक्षा बलों के खिलाफ नक्सलियों की कमजोर होती ताकत को दर्शाता है। बुकलेट में पहली बार पंजाब और पश्चिमी घाट क्षेत्र में भी एक-एक नक्सली की मौत का उल्लेख है।
मारे गए 4 केंद्रीय और 16 राज्य कमेटी सदस्य
बुकलेट के अनुसार, यह वर्ष नक्सल संगठन के लिए अब तक का सबसे बुरा साबित हुआ। संगठन के महासचिव बसवा राजू सहित चार केंद्रीय समिति (सीसी) सदस्य, 16 राज्य स्तरीय नेता, 23 जिला स्तर के नेता, 83 एरिया कमांडर, 138 पार्टी सदस्य, और 17 पीएलजीए ओहदेदार इस वर्ष मारे गए।