Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: जगदलपुर जिले में इन दिनों साइबर अपराधियों ने ठगी का ट्रेंड बदलते हुए शेयर ट्रेड़िग में पैसा लगाकर अधिक मुनाफे का झांसा देकर लोगों को ठगने का एक अलग और सुनियोजित मॉडल अपनाया है।
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में इन दिनों साइबर अपराधियों ने ठगी का ट्रेंड बदलते हुए शेयर ट्रेड़िग में पैसा लगाकर अधिक मुनाफे का झांसा देकर लोगों को ठगने का एक अलग और सुनियोजित मॉडल अपनाया है। इस ठगी के लिए साइबर अपराधियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर बाजार विशेषज्ञों का वाट्सएप अथवा टेलीग्राम ग्रुप बनाकर हूबहू शेयर बाजार का पोर्टल तैयार किया गया है।
इस फर्जी वेबसाइट के जरिए वे ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही मामला बोधघाट थानांतर्गत सामने आया जिसमें बीजापुर के निजी बैंक में पदस्थ कैशियर अब तक 21 लाख 52 हजार 615 रूपए से ठगा जा चुका है।
बैंक कैशियर के मुताबिक सबसे पहले उसे 10 हजार की राशि जमा करने कहा गया जिसके एवज में 18 हजार रूपए प्राफिट दिया गया। बाद में 50 हजार रूपए की राशि डाली जिसके एवज में 1 लाख 34 हजार रूपए प्राफिट दिया। इसके बाद मुझे यह बेबसाइट सही लगने लगा।
बाद में मुझे 20 लाख 4 हजार 134 रूपए डालने कहा गया। जिसे मैंने बंधन बैंक के एकाउंट में डाल दिया। उक्त राशि का प्राफिट 13 लाख 1 हजार 66 रूपए दिखाया गया। जिसे निकालने फिर से राशि डालने कहा जिसके बाद मुझे लगातार राशि जमा करने की बात कही। यह सभी राशि अलग अलग बैंक खातों में जाम किए गए।
बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि पीड़ित के बताए कथन और तकनीकी सक्ष्यों व बैंक खातों के आधार पर पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई। इसके बाद आरोपियों के हरियाणा के फरीदाबाद में होने की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ठगी के मुख्य आरोपी फैजान तक जा पहुंची है।
आरोपी अन्य मामले में फरीदाबाद के सेंट्रल जेल में निरूद्ध है जिसको बस्तर लाने की आवश्यक कार्रवाई कर रही है। वहीं इस गिरोह के अन्य आरोपियों की भी शिनाख्त हो चुकी है जिसे पकड़ने प्रयास किए जा रहे है।
पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक इस बेंक कैशियर मोबाइल में टेलीग्राम एप्लीकेशन में एक युवती का फोन आया । जिसने उन्हें एक वेबसाइट में पैसा लगाकर कुछ दिनों में ही दोगुना करने कहा गया। इस लालच में फंसकर उस कैशियर ने 21 लाख 52 हजार 615 रूपए उस वेबसाइट में लगा दिए।
पीडित ने बताया कि कृतिका व्यास नाम की युवती ने टेलीग्राम एप्लीकेशन के जरिए शुरूआत में अच्छा प्राफिट दिया । जिसके बाद एक युवक द्वारा 12 लाख रूपए डालने कहा गया जिसके बाद मुझे ठगी का अहसास हुआ।