जगदलपुर

Raksha Bandhan 2025: छत्तीसगढ़ में राखियों का बदला रंग-रूप, ट्रेंड में हैं नाम और फोटो वाली राखियां, बनी बहनों की पहली पसंद

Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के वचन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन इस वर्ष 9 अगस्त को अत्यंत दुर्लभ और शुभ संयोगों के साथ मनाया जाएगा।

2 min read
Jul 21, 2025
रक्षाबंधन(Photo Credit: Pixabay)

Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा। यह त्यौहार सिर्फ एक धागे तक सीमित नहीं रहा, अब बहनें राखी के साथ पूजा थाली, कुमकुम, अक्षत, मिठाई और गिफ्ट भी एकसाथ ले रही हैं। शहर के बाजारों में इस बार ‘रक्षाबंधन सेट’ का ट्रेंड छाया हुआ है। दुकानों में पारंपरिक राखियों के साथ-साथ पूरी तैयारी का सामान एक ही पैक में मिल रहा है।

इस बार बाजारों में जो राखियां छाई हुई हैं, उनमें कस्टमाइज्ड राखियों की खास मांग है। नाम वाली राखियां, फोटो वाली राखियां और रिलेशन टाइटल जैसे लव यू भैया, कूल ब्रदर या बॉस भैया लिखी राखियां भी ट्रेंड पर हैं। ये राखियां थाली और गिफ्ट के साथ पैक होकर आकर्षक रूप में पेश की जा रही हैं। गोलबाजार में राखी बेच रही सविता वर्मा बताती हैं, लड़कियों को अब सबकुछ एक जगह चाहिए। राखी, चॉकलेट, कुमकुम और मिठाई साथ में पैक हो तो वे झट से खरीद लेती हैं।

ये भी पढ़ें

CG Train News: रक्षाबंधन से पहले ही ट्रेनों में भीड़ का दबाव, लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग 60 के पार…

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी वैराइटियों से तैयार

नामी ई-कॉमर्स वेबसाइट के साथ-साथ छोटे इंस्टाग्राम बिजनेस पेज भी राखियों के सेट और गिफ्ट पैक की बिक्री में जुटे हैं। इनमें होममेड राखियों से लेकर नाम-पर्सनलाइज्ड राखियों की काफी डिमांड है। फिर भी शहर के स्थानीय दुकानदारों का दावा है कि ऑनलाइन की रतार के बावजूद लोग अब भी बाजारों का रुख ज्यादा कर रहे हैं।

टिकरापारा के दुकानदार राजू बताते हैं, ग्राहक राखी देखकर खरीदना पसंद करते हैं। उन्हें रंग, साइज और डिजाइन अपने हाथ से चुनना होता है, जो ऑनलाइन में नहीं मिल पाता। ऑनलाइन ऑप्शन के बावजूद बाजार की रौनक बता रही है कि खरीदार अब भी अपने भाई के लिए राखी खरीदने खुद निकलना ज्यादा पसंद करते हैं।

बिक्री में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी की संभावना

पूजा थालियों में भी नयापन आया है। पारंपरिक स्टील की थाली के साथ-साथ अब सजावटी थाली, थर्माकोल या लकड़ी की बनी कलाकारी थाली की डिमांड भी बढ़ी है। कई दुकानदार थाली को राखी के रंग से मिलाकर सजाते हैं जिससे वह एक जैसे सेट में लगे। गिफ्ट पैक में चॉकलेट बॉक्स, ड्राय फ्रूट्स, छोटा ग्रीटिंग कार्ड और मिनी फोटो फ्रेम जैसे विकल्प रखे जा रहे हैं। इनका रेट 100 से 500 तक है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार बिक्री में लगभग 20% की बढ़ोत्तरी की संभावना है।

Updated on:
24 Jul 2025 01:10 pm
Published on:
21 Jul 2025 02:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर