जगदलपुर

दर्दनाक सड़क हादसा! 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 3 युवक घायल, एक की हालत गंभीर

Road Accident: बाइक हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। विश्वनाथ नाग के चेहरे, सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। सूचना पर बोधघाट पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

less than 1 minute read
बाइक की आमने-सामने टक्कर में 3 युवक घायल (Photo source- Patrika)

Road Accident: बस्तर जिले के नानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलगांव मेन रोड पर बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हुई, जिससे सभी सवारों को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बोधघाट बायसन-01 टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल शासकीय महारानी अस्पताल, जगदलपुर में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम चिलकुटी निवासी विश्वनाथ नाग, पिता लोकनाथ नाग, पल्सर बाइक (क्रमांक सीजी 17 एसलसी 219) से पोडागुड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ग्राम साडगुण निवासी परशुराम कश्यप उम्र 31 वर्ष) और श्याम सुंदर बघेल उम्र 21 वर्ष अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो बाइक (क्रमांक सीजी 17 केयू 9449) पर सवार थे। तेज रफ्तार और लापरवाही से दोनों बाइकें आमने-सामने टकरा गईं।

ये भी पढ़ें

लगातार सड़क हादसे! 3 दिन में दूसरा झटका, बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Road Accident: हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। विश्वनाथ नाग के चेहरे, सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। सूचना पर बोधघाट पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। नानपुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँची और मामले की प्रारंभिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार हादसा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण हुआ है। फिलहाल तीनों घायलों का इलाज जगदलपुर के महारानी अस्पताल में जारी है, जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें

Road accident: दो बाइक भिड़ंत में सडक़ पर गिरी 15 वर्षीय किशोरी को तेज रफ्तार टैंकर ने कुचला, मौत

Published on:
17 Jul 2025 03:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर