Sushasan Tihar 2025: मुख्यमंत्री ने कहा कि 70 लाख से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि सीधे उनके खातों में देकर आर्थिक समृद्धि और महिला सशक्तिकरण का द्वार खोला गया है।
Sushasan Tihar 2025: सुशासन तिहार के अंतिम चरण के अंतर्गत शुक्रवार को मुयमंत्री विष्णु देव साय बस्तर जिले के ग्राम नारायणपाल पहुंचे। उन्होंनें नारायणपाल में आम पेड़ के नीचे अपनी चौपाल लगाई और योजनाओं की जानकारी लेते हुए आम ग्रामीणों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने सुशासन तिहार की सार्थकता को बताते हुए कहा कि पहले चरण में आवेदन लिए गए, दूसरे चरण में उन पर कार्रवाई हुई और अब तीसरे चरण में सरकार आपके गांव में पहुंची है।
हमने बीते डेढ़ वर्षों में जनता के हित में कार्य किया है। सुशासन तिहार हमारा रिपोर्ट कार्ड भी है और सरकार द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन करने का अवसर भी। इसके माध्यम से हम जनकल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की स्थिति जान रहे हैं। हमारे अलावा मंत्री, सांसद, विधायक, मुय सचिव, प्रमुख सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सुशासन तिहार में शामिल हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री साय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने शपथ लेते ही प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के तहत कैबिनेट में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जरूरतमंदों को आवास मिलेगा। आवास प्लस में जिनका नाम है, उन्हें भी आवास दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 70 लाख से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि सीधे उनके खातों में देकर आर्थिक समृद्धि और महिला सशक्तिकरण का द्वार खोला गया है। जो लाभार्थी अभी वंचित हैं, उन्हें भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है, और जनकल्याण ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Sushasan Tihar 2025: नारायणपाल में मुख्यमंत्री अपने चौपाल में क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं को टैबलेट और किताबें देकर समानित किया। जिनमें प्रयास आवासीय विद्यालय जगदलपुर के विद्यार्थी कक्षा 10वीं के बजराज कुमार, सोनाली साहू, दिव्यांश साहू और विकास कुमार समानित किए।
इसी प्रकार कक्षा 12वीं में स्वामी आत्मानंद स्कूल जगदलपुर से नितेश कुमार बघेल, शास हायर सेकेंडरी स्कूल नगरनार की मुस्कान महापात्र और शास. हायर सेकेंडरी स्कूल पडण्डीपानी के विक्रान्त सिंह ठाकुर को सम्मानित किया गया।