Vegetables Price Hike:मानसून आते ही सब्जियां अपने तेवर दिखाने लगी हैं। लोगों के रसोई का बजट बिगाड़कर सातवें आसमान पर सब्जियों की कीमत पहुचं गई है। इसका असर खासकर गरीबों की थाली में देखने को मिल रहा है।
Vegetables Price Hike: शहर के सबसे बड़ी सब्जी मंडी संजय बाजार में इन दिनों सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर है। लगातार बारिश और आवक कम होने के चलते सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी (Vegetables Price Hike)देखी जा रही है। सब्जियों की कीमत पिछले कुछ समय से बढ़ती ही जा रही है जिससे अब गरीबों की थाली में इसका असर देखने को मिल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक सब्जियों के दाम इसी तरह रहेंगे। सब्जी बाजार में पिछले छह महीने से टमाटर 40 रूपए प्रति किलो के आसपास है जो बीच में 80 रुपए किलो तक पहुंच गया था। वहीं गोभी, और सेमी 100 रुपए किलो है जबकि खेक्सी 200 रूपए किलो में बिक रहा है।
सब्जियों की बढ़ती कीमतों से मध्यम आय वर्ग की रसोई में असर पड़ा है। लगभग सभी तरह के सब्जियों की कीमत सिर चढ़ कर बोल रही है। रविवार को हरी सब्जियां लगभग दुगने दाम (Vegetables Price Hike) पर बिक रही है। इसके पीछे बाजार में लोकल सब्जियों की कम आवक बताया जा रहा है, वहीं बाहर से आने वाले सब्जियों के दाम अधिक होना भी बड़ी वजह है। संजय मार्केट निवासी संजना का कहना है कि लगातार महंगी हो रही सब्जी का असर रसोई पर पड़ रहा है। अब सोचना पड़ रहा है कि क्या बनाया जाए।
संजय बाजार के सब्जी व्यवसायी कैलाश ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति है। खेतों में और बाड़ियों में लगी फसल इससे प्रभावित हुई है। स्थानीय आवक नहीं होने से सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। आने वाले त्योहारी सीजन में भी इसका असर होने वाला है। व्यवसायियों के मुताबिक आने वाले दिनों में इसके दाम कम होने के आसार नहीं है ऐसे में लोगों को हरी सब्जियां महंगी (Vegetables Price Hike)कीमत पर ही खरीदनी पड़ेंगी।
गोभी 80 - 90 रूपए 100-120 रूपए प्रति किलो
खेक्सी 70 - 80 रूपए 209 रुपए प्रति किलो
मुनगा 40- 50 रूपए 80 रूपए प्रति किलो
बैगन 30 - 40 रूपए 60 रूपए प्रति किलो
सेमी 50-60 रूपए 100 रूपए प्रति किलो
पत्ता गोभी 25- 30 रूपए 60 रूपए प्रति किलो
टमाटर 20-30 रूपए 40 रूपए प्रति किलो
हरी मिर्च 50-60 रूपए 120 रूपए प्रति किलो
हरा धनिया 100 - 120 रूपए 200 रूपए प्रति किलो
खीरा 35-40 रूपए 60 रूपए प्रति किलो
लौकी 10-12 रूपए 20 रूपए प्रति किलो