जयपुर

RBSE 12th Result 2024: राजस्थान की प्राची के 500 में से 500 अंक, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, पत्रिका से शेयर की ‘सफलता की कहानी’

RBSE 12th Result 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं के तीनों स्ट्रीम कला, विज्ञान और वाणिज्य के रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिए है। एक बार फिर होनहार बच्चों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है।

2 min read
May 20, 2024

कीर्ति वर्मा.जयपुर
RBSE 12th Result 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं के तीनों स्ट्रीम कला, विज्ञान और वाणिज्य के रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिए है। एक बार फिर होनहार बच्चों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस बार खैरथल की रहने वाली प्राची सोनी ने कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की है। प्राची ने साइंस स्ट्रीम में 98 नहीं, 99 नहीं, बल्कि पूरे 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। हैरत की बात ये है कि प्राची के पांचो सब्जेक्ट्स में कुल 500 में से 500 नंबर आए हैं। आपको बता दें 10वी में भी प्राची ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

आर्थिक स्थिति कमज़ोर, स्कूल बना 'सहारा'
प्राची के पापा नरेन्द्र सोनी प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां बेबी रानी गृहणी है l आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण स्कूल मैनेजमेंट की ओर से प्राची को निशुल्क पढ़ाया जा रहा हैl

हर दिन 12 घंटे तक की पढ़ाई
पत्रिका डॉट कॉम से बातचीत में प्राची सोनी ने बताया कि ओवरऑल रिजल्ट में 100 प्रतिशत नंबर आने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जब नतीजा देखा और सभी विषय में 100 नंबर आने का पता चला, तब ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्राची ने बताया कि उन्होंने रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई की, जबकि एग्जाम के समय 11 से 12 घंटे पढ़ाई को दिए। हर विषय को सही ढंग से कवर किया और बार-बार रिवीजन किया।

फिजिक्स रहा पसंदीदा विषय
प्राची ने बताया कि उन्होंने सबसे ज्यादा फिजिक्स सब्जेक्ट पर फोकस किया। यही पसंदीदा सब्जेक्ट भी रहा।

सिविल सर्विस है लक्ष्य
प्राची ने बताया कि वे भविष्य में सिविल सर्विस में जाना चाहती है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता और टीचर्स को दिया। स्कूल के निदेशक सुनील यादव ने बताया कि प्राची के नतीजे देखकर बहुत गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। संभवतः ये पहला रिजल्ट है जिसमें किसी छात्र के शत प्रतिशत नंबर आए हैं।

Published on:
20 May 2024 03:08 pm
Also Read
View All
किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो 63 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (21 जनवरी 2026) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 63 में भेजी गई कहानियों में ये कहानियां सराहनीय रही हैं।

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, इन 8 जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

UGC New Guidelines : यूजीसी के नए नियम पर मचा बवाल, करणी सेना ने चेताया, राजस्थान में एस-4 का हुआ गठन, जानिए क्यों?

जयपुर में विधानसभा के सामने थार का तांडव: बगल में महिला और हाथ में मोबाइल पर बात करते मचाया कोहराम, 4 गाड़ियों को रौंदा

आपकी बात: बच्चों के साथ बुलिंग जैसी घटनाएं न हों, इसके लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं?

अगली खबर