जयपुर

17वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 41 देशों की 170 फिल्मों का चयन, जनवरी में फेस्टिवल का आयोजन

विश्व सिनेमा के लिए सिनेमैटिक ओलिंपिक थीम पर आयोजित होने जा रहे 17वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 'जिफ' के लिए आयोजन समिति ने मंगलवार को नॉमिनेटेड फिल्मों की पहली सूची जारी की।

less than 1 minute read
Nov 05, 2024

जयपुर। विश्व सिनेमा के लिए सिनेमैटिक ओलिंपिक थीम पर आयोजित होने जा रहे 17वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 'जिफ' के लिए आयोजन समिति ने मंगलवार को नॉमिनेटेड फिल्मों की पहली सूची जारी की। जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया की इस बार का जिफ भारत ही नहीं विश्व सिनेमा समुदाय के लिए एक खास आकर्षण का केंद बनकर उभरेग। जिफ फिक्शन फिल्मों में विश्व का सबसे बड़ा कॉम्पिटिटिव फिल्म फेस्टिवल है। अभी नॉमिनेटेड फिल्मों की दो सूचियां और जारी होगी। जयपुर में इस बार भारत और विश्व की सबसे बेहतरीन फिल्मों को देखने का अवसर मिलेगा।

12 देशों के 30 ज्यूरी सदस्यों ने 77 देशों की 1651 फिल्मों में से 3 महीने तक लगातार फ़िल्में देखकर प्रथम सूची के लिए 9 श्रेणियों में 41 देशों की 170 फिल्मों को चुना है। पिछले साल 29 देशों की 157 फिल्मों को स्थान मिला है था। जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 9 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 36 फीचर फिक्शन फिल्म, 12 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, 87 शॉर्ट फिक्शन फिल्म, 13 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म, 16 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म, 1 मोबाइल फिल्म, 1 वेब सीरीज़, 1 डायलाग, 3 सॉन्ग और 22 स्टूडेंट्स की फिल्मों को शामिल किया गया है।

फेस्टिवल के तहत नॉमिनेटेड फिल्मों में 14 देशों की 36 फीचर फ़िल्में दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। जिनमें निर्देशक करण कंधारी की मनोरंजक फीचर फिक्शन फिल्म 'सिस्टर मिड नाइट' और निर्देशक हीरेन बोरा की संवेदनशील फिल्म 'बुरखा-द वेल' के अलावा निर्देशक प्रसंत मम्बुली की 'मेटा-द डैज़लिंग' की स्क्रीनिंग की जाएगी।

Published on:
05 Nov 2024 03:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर