जयपुर

IIFA 2025 : जयपुर में फिल्मी सितारों की धूम, शाहरुख खान करेंगे आज देंगे धमाकेदार परफोरमेंस

आज शाम को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे।

2 min read
Mar 09, 2025

जयपुर। राजधानी में आईफा अवॉर्ड्स 2025 का जश्न अपने चरम पर है। यह समारोह आईफा के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। आज आईफा अवॉर्ड्स का दूसरा और आखिरी दिन है। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपने शानदार प्रदर्शन से शाम को यादगार बनाने वाले हैं।

पिंक सिटी इस समय आईफा के रंग में रंग चुका है। शहर में फिल्मी सितारों की महफिल सज चुकी है और हर तरफ बॉलीवुड का जलवा देखने को मिल रहा है। आज शाम को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे। इसके साथ ही ग्रैंड फिनाले की मेजबानी करण जौहर और कार्तिक आर्यन करने वाले हैं। इस दौरान भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों और सर्वश्रेष्ठ कार्यों को प्रतिष्ठित आईफा अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा।

जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में यह भव्य आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शाम 7:30 बजे आईफा अवॉर्ड्स में शामिल होंगे। अवॉर्ड्स समारोह की शुरुआत कल शाम में हुई थी। जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया था। इस समारोह की पहली परफॉर्मेंस मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने दी थी। उन्होंने फिल्म बाजीराव मस्तानी का लोकप्रिय गाना ‘मैं दीवानी हो गई’ गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

फिल्मी सितारों की धूम…

आईफा अवॉर्ड्स में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हो रहे हैं। इसमें बॉबी देओल, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, करण जौहर, श्रेया घोषाल, संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर, करिश्मा तन्ना, निमरत कौर समेत कई अन्य सेलिब्रिटी मौजूद हैं।

रॉयल और मॉडर्न अंदाज में सजा आईफा का मंच..

जयपुर में आयोजित हो रहे इस भव्य समारोह के लिए आईफा अवॉर्ड्स का मंच रॉयल और मॉडर्न अंदाज में सजाया गया है। इसमें हेरिटेज इमारतों, हाथियों और पारंपरिक गेट को दर्शाते हुए भव्य सेट तैयार किया गया है। इस पूरे सेट को चार हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से लगाया गया है, जो इसे और भव्य बनाता है।

‘शोले’ की गोल्डन जुबली और राजमंदिर सिनेमा का जश्न..

आईफा 25 के तहत जयपुर के राजमंदिर सिनेमा में आज बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ की गोल्डन जुबली मनाई जा रही है। इस मौके पर स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई है। जिसमें बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां शामिल हुई है।

Updated on:
09 Mar 2025 11:58 am
Published on:
09 Mar 2025 11:39 am
Also Read
View All

अगली खबर