Jaipur Department of Water Resources: 24 घंटे पानी की सप्लाई देने की योजना शुरू की, लेकिन अब योजना में एक नई परेशानी खड़ी हो रही है और वह है पानी की बर्बादी।
जयपुर।जलदाय विभाग ने शहर के कुछ हिस्सों में 24 घंटे पानी की सप्लाई देने की योजना शुरू की, लेकिन अब योजना में एक नई परेशानी खड़ी हो रही है और वह है पानी की बर्बादी। बजाज नगर और बनीपार्क में ट्रायल के दौरान, लोग औसतन 400 लीटर पानी प्रति व्यक्ति इस्तेमाल कर रहे हैं, जो बहुत अधिक है। जबकि विभाग को उम्मीद थी कि लोग पानी का सही उपयोग करेंगे, लेकिन आंकड़े कुछ और ही बता रहे हैं। अब विभाग इस बर्बादी को रोकने के लिए मीटरिंग और जागरूकता अभियान चला रहा है, ताकि लोग जल का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकें।
बनीपार्क में पानी का उपभोग 220 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन तक आ गया, जो अपेक्षित बदलाव की ओर इशारा करता है। लेकिन बजाज नगर में यह आंकड़ा 350 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के करीब दर्ज हो रहा है, जो अपेक्षा से ज्यादा है।
जलदायविभाग के इंजीनियरों का कहना है कि ट्रायल के दौरान पानी के उपभोग की निगरानी मीटर से की जा रही है और लोगों को उपभोग में मितव्यता रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विभाग का कहना है कि जनवरी में जब पानी के बिल उपभोग के हिसाब से आएंगे, तब स्थिति स्पष्ट होगी कि उपभोक्ताओं की आदतों में कितना बदलाव आया है।
यह भी पढ़ें: बदल गया है वाटर सप्लाई का टाइम, ये है नया शेड्यूल
इंजीनियरों के मुताबिक, बजाज नगर और बनीपार्क में 24 घंटे पानी की सप्लाई के दौरान कई स्थानों पर नलों से पानी का लीकेज हो रहा है और टैंक ओवरफ्लो हो रहे हैं, जिससे जल उपभोग की गणना बढ़ रही है। इंजीनियर इन मुद्दों को ठीक करने के लिए फील्ड विजिट कर रहे हैं और नलों को बंद करके ओवरफ्लो की समस्या को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।
जलदाय विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि ट्रायल के दौरान शुरुआत में प्रति व्यक्ति प्रति दिन 400 लीटर पानी की सप्लाई की गई थी। सर्दियों के मौसम के साथ पानी का उपभोग घटने की उम्मीद थी, और विभाग का लक्ष्य था कि यह आंकड़ा 175 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन तक पहुंच जाए। अगले दो महीने तक ट्रायल क्षेत्र में 175 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के उपभोग का टारगेट रखा गया है।