जयपुर

राजस्थान यूनिवर्सिटी में 35 छात्र-छात्राओं के साथ रैगिंग… बंद कमरे में करवाते थे डांस-एक्टिंग, ABVP छात्र नेताओं का फूटा गुस्सा

राजस्थान यूनिवर्सिटी में 35 छात्र-छात्राओं के साथ रैगिंग का बड़ा मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Aug 02, 2025
Photo- Patrika Network

राजस्थान यूनिवर्सिटी में 35 छात्र-छात्राओं के साथ रैगिंग का बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि साइंस फर्स्ट सेमेस्टर विद्यार्थी है। जिनके साथ पिछले एक सप्ताह से उनके साथ रैगिंग की जा रही थी। साइंस के ही थर्ड सेमेस्टर के छात्र उनकी रैगिंग ले रहे थे। उन्हें क्लास में बंद कर डांस करने के लिए परेशान किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर छात्र-छात्राओं ने एबीवीपी के छात्रों नेताओं को जानकारी दी। जिसे लेकर अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया जा रहा है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्र-छात्राओं के साथ रैगिंग करने वाले स्टूडेंट के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने की मांग की जा रही है।

ये भी पढ़ें

Youth Parliament: कश्मीरी छात्रा बोलीं- ‘POK वापस लेने का वक्त आया’, विधानसभा में गूंजा आतंकवाद और कश्मीर का मुद्दा

'रैगिंग की घटना दुर्भाग्यपूर्ण'

एबीवीपी के छात्र भरत भूषण यादव का कहना है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं के साथ रैगिंग की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो एबीवीपी की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस तरह की घटनाएं होती रहती है- प्रोफेसर

इस मामले के तूल पकड़ने पर प्रोफेसर ज्योति शर्मा ने कहा कि इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। यह सामान्य बात है, इस तरह की घटनाएं होती रहती है। देश में इससे बड़ी घटनाएं भी हो रही हैं।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: निरीक्षण के दौरान टेबल पर पैर रखकर सोती मिलीं महिला टीचर, मौके पर ही DEO ने उठाया ये कदम

Updated on:
02 Aug 2025 09:37 pm
Published on:
02 Aug 2025 04:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर