जयपुर

JLF 2025: 5 दिवसीय ‘जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ की हुई शानदार शुरुआत, साहित्य के महाकुंभ में होगा शाही शब्द स्नान

Jaipur Literature Festival 2025: आर्ट लवर्स को कलाकारों की क्रिएटिविटी के विविध रंग नजर आएंगे। चारबाग और दरबार हॉल में डिस्प्ले किए गए आर्टवर्क लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे।

2 min read
Jan 30, 2025

JLF 2025: पिंकसिटी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शानदार शुरुआत हुई। फेस्टिवल का आगाज भी कुछ अनूठी शैली में हुआ। जिसके लिए आयोजकों की ओर से विभिन्न वेन्यू को ऐसा लुक दिया गया है, जो देखने वालों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। फेस्टिवल के तहत होटल क्लार्क्स आमेर में जगह-जगह एंटीक और हेरिटेजनुमा चीजों को खास अहमियत दी गई है। आज के मुख्य आकर्षण शाही सवारी, कच्छी घोड़ी डांस और ढोल-नगाड़े रहे।

फेस्टिवल की पूर्व संध्या पर आयोजकों की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। ज्यादातर वेन्यू पर जयपुर और बाहर के कलाकारों की ओर से आर्ट इंस्टॉलेशन वर्क डिस्प्ले किया गया है। आर्ट लवर्स को कलाकारों की क्रिएटिविटी के विविध रंग नजर आए। चारबाग और दरबार हॉल में डिस्प्ले किए गए आर्टवर्क लोगों के आकर्षण का केंद्र बना।

बुधवार को रामबाग पैलेस में पार्टी हुई, जिसमें लेखक जावेद अख्तर, लेखिका सुधा मूर्ति, तृप्ति पाडे, सिंगर शेखर रवजियानी आदि शामिल हुए। वहीं, कलाकारों ने लाइव म्यूजिक से लोगों का मनोरंजन किया।

हर वेन्यू की अलग थीम


चारबाग वेन्यू को कुछ इस अंदाज में सजाया गया कि चारों ओर ब्लू लाइट कलाकारों की परफॉर्मेंस में चार चांद लगाएगी। स्टेज के बैकग्राउंड में हेरिटेज लुक में सजे पुराने दरकजों को सतरंगी रंगों से रोशन किया गया है।

साथ ही मुगल गार्डन की जगह सूर्यमहल भी लेखकों और साहित्यकारों के लिए खास होगा। इस जगह को व्हाइट थीम से अद्भुत लुक दिया गया है। दरबार हॉल के सामने गणेशजी का इंस्टॉलेशन वर्क वेलकम करता नजर आएगा। फेस्टिवल के सह निदेशक विलियम डेलरिम्पल ने बताया कि हर वेन्यू को खास बीम में सजाया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर