
शालिनी अग्रवाल
कहते हैं सृष्टि में हमारे ब्रह्मांड के समानांतर एक और ब्रह्मांड है, दोनों यूनिवर्स बिल्कुल अलग होकर भी किसी तरह आपस में जुड़े हैं, सहअस्तित्व में हैं और अलग होकर भी एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं।
तीस जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) में भी इसी तरह की समानान्तर विचारधाराओं के साथ अलग-अलग ब्रह्मांड या आयाम नजर आएंगे। इस बार घटनाओं के अतिरेक में इन यूनिवर्स का सफर बहुत रोमांचक और ’दिमाग का दही’ करने वाला रहने की उम्मीद है। खुद सोचिए कहां इजराइल, यूक्रेन, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की वॉर रिंग और कहां कैलाश खेर का सूफियाना संगीत। पहले यूनिवर्स की मारामारी का इलाज दूसरे में मिल सकता है, पर इन दोनों यूनिवर्स को मिलाए कौन?
ये यूनिवर्स इतने अलग हैं कि जहां एक ब्लैक होल की तरह अंधेरे की बात-चर्चा करता है तो दूसरे में जीवन की रोशनी छलक रही है। देखें आपको कौन ज्यादा भरमाए। एक जीवन को आगे ले जाए, दूसरा रिवर्स। दरअसल ‘फ्रेक्चर्ड वर्ल्ड’ की थीम पर होने वाले जेएलएफ में जहां एक यूनिवर्स में एक ओर जलवायु परिवर्तन, अर्थव्यवस्था, जियोपॉलिटिक्स, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे युद्ध, उनकी विभीषिका की बात होगी तो वहीं दूसरे यूनिवर्स में संगीत, सिनेमा, कला-संस्कृति, कविता, इतिहास, सेहत और फूड कल्चर पर सेशन होंगे। म्यूजिक स्टेज पर कैलाश खेर, चुग्गे खान, सुशीला रमन जैसे कलाकार प्रस्तुति देंगे।
जेएलएफ में एक ओर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपने पहले नॉवल जेबा : एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो और फिल्मकार इम्तियाज अली : जब वी मेट इम्तियाज अली के सेशन में सिनेमा की चर्चा होगी तो दूसरी ओर इजराइली पत्रकार गिदोन लेवी के अमरीका में भारत के राजदूत रहे नवतेज सरना के साथ सेशन द लैंड ऑफ ब्रोकन प्रोमिसेस गाजा पट्टी में मानवाधिकारों के संघर्ष पर बात होगी। द वर्ल्ड आफ्टर गाजा, बांग्लादेश, ई दिके ओई दिके - दिस साइड, दैट साइड, जिओपॉलिटिक्स - टरमॉइल इन वेस्ट एशिया में डिप्लोमेट्स और पत्रकार चर्चा करेंगे तो बात के साथ विवाद भी होंगे। दूसरी ओर अक्षिता मूर्ति अपनी मां सुधा मूर्ति से माय मदर, माय सेल्फ सेशन में मां-बेटी के रिश्तों पर बात करेंगी। युवाओं में लोकप्रिय जानी-मानी यूट्यूबर प्राजक्ता कोली अपने पहले नॉवल टू गुड टू बी ट्रू में उन कहानियों पर चर्चा करेंगी, जो हम खुद से करते हैं। इसके अलावा नॉर्वे, ब्रिटिश काउंसिल, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा सहित विभिन्न देशों के हाईकमिश्नर, राजदूत भी राजनीति के साथ-साथ किताबों, कला पर चर्चा करेंगे। यूरोप के विभिन्न देशों से 35 लेखक इस बार जेएलएफ में हिस्सा ले रहे हैं।
अभिजीत बनर्जी, वैंकी रामकृष्णनन, एस्थर डुफ्लो, कैलाश सत्यार्थी जैसे नोबल पुरस्कार विजेताओं के अलावा बुकर प्राइज विजेता जेनी एर्पेनबेक, गीतांजलि श्री सहित अन्य साहित्यिक पुरस्कार प्राप्त लेखक भी अलग-अलग सेशन का हिस्सा होंगे। तो अर्थव्यवस्था, कानून, फिक्शन, ट्रेवल, तकनीक, सेहत, महिलाओं से जुड़े मुद्दों सहित ‘विविध यूनिवर्स’ में सफर के लिए जयपुरवासी तैयार रहें।
Published on:
30 Jan 2025 07:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
