7 Arrested In Spa Center: जयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर पर कार्रवाई करते हुए चार महिलाओं और तीन युवकों को शांति भंग में गिरफ्तार किया।
Jaipur News: जयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर चार महिलाओं और तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस को इस अवैध गतिविधि की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस की रेड से इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के व्यापारियों में भी चर्चा का माहौल बन गया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवदासपुरा निवासी घनश्याम वर्मा, अंकिता, चाकसू निवासी खुशीराम गुर्जर, टोंक निवासी कानाराम, प्रताप नगर निवासी आलिया, जगतपुरा निवासी उर्मिला वर्मा और प्रताप नगर निवासी डोली सोनी शामिल हैं। सभी को शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
प्रताप नगर थाना प्रभारी ने बताया कि शहर में अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर, कार रेंटल और अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने बताया कि शहर में अवैध रूप से संचालित सभी गैरकानूनी व्यवसायों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।