जयपुर

गांवों में बच्चों और युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार का बड़ा अभियान शुरू, सीएम भजनलाल ने की कहीं ये बात

इसका उद्देश्य गांवों में बच्चों और युवाओं को पढ़ाई और रोजगार के अच्छे अवसर देना है।

less than 1 minute read
Jul 06, 2025
patirka photo

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने बालोतरा में एक बड़ी योजना की शुरुआत की। यह योजना मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन द्वारा चलाई जाएगी। इसका उद्देश्य गांवों में बच्चों और युवाओं को पढ़ाई और रोजगार के अच्छे अवसर देना है। आने वाले पांच वर्षों में फाउंडेशन इस काम पर 100 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

इस योजना की शुरुआत एक कार्यक्रम में हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम राजस्थान के लाखों बच्चों और परिवारों की जिंदगी बदल सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार की सोच भी यही है कि हर बच्चा पढ़े, हर युवा काम सीखे और आगे बढ़े। सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि ऐसे प्रयासों से पूरे समाज को फायदा होता है। इससे गांवों में रहने वाले लोगों को नई दिशा और सम्मान मिलता है।

ये भी पढ़ें

Weather Update: राजस्थान में बारिश से जनजीवन प्रभावित, इतने लोगों की हुई मौत, आज इन जिलों में अलर्ट किया गया जारी

फाउंडेशन के अध्यक्ष मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि बालोतरा उनका गृह जिला है और यहां आकर कुछ अच्छा करना उनका सपना था। उन्होंने कहा कि “सीखो, कमाओ और लौटाओ” की सोच से यह पहल शुरू की गई है। इस योजना से अगले पांच वर्षों में बालोतरा और आसपास के गांवों के एक लाख से ज्यादा बच्चों को पढ़ाई में मदद मिलेगी। पांच हजार युवाओं को रोजगार की ट्रेनिंग दी जाएगी और पच्चीस हजार किसानों को खेती में नयी तकनीक सिखाई जाएगी।

ये भी पढ़ें

Khatu Shyam Ji: खाटूश्यामजी में लखदातार ग्राउंड का गेट बंद होने पर हंगामा, पुलिस और भक्तों में बहस, भारी फोर्स की गई तैनात

Published on:
06 Jul 2025 12:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर