9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khatu Shyam Ji: खाटूश्यामजी में लखदातार ग्राउंड का गेट बंद होने पर हंगामा, पुलिस और भक्तों में बहस, भारी फोर्स की गई तैनात

अत्यधिक भीड़ के कारण लखदातार ग्राउंड के पास बने गेट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया। इससे श्रद्धालु नाराज हो गए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, वहां मौजूद भीड़ ने गेट तोड़ डाले और मुख्य दर्शन लाइन में घुस गई।

2 min read
Google source verification
वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर...

वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर...

खाटूश्यामजी में देवशयनी एकादशी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बड़ी संख्या में आए भक्तों ने मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों को पूरी तरह भर दिया। आज सुबह अत्यधिक भीड़ के कारण लखदातार ग्राउंड के पास बने गेट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया। इससे श्रद्धालु नाराज हो गए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, वहां मौजूद भीड़ ने गेट तोड़ डाले और मुख्य दर्शन लाइन में घुस गई। इस दौरान पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच बहस हुई।

घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत सभी बैरिकेडिंग पर पुलिस फोर्स को बढ़ा दिया गया है। खाटूश्यामजी से रींगस तक करीब 115 प्वाइंट्स पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। मंदिर परिसर के साथ-साथ बाबा पार्किंग जोन को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया। वीआईपी और विशेष प्रवेश को पूरी तरह से रोक दिया गया। ताकि व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

भीड़ इतनी अधिक थी कि कई लोगों को मंदिर तक पहुंचने में घंटों लग गए। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रास्ते डायवर्ट कर दिए हैं। भक्तों से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और संयम बनाए रखें।

मंदिर प्रशासन ने बताया कि बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में व्यवस्थाओं को और मजबूत किया गया है। अधिकारी लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी स्थिति से समय पर निपटा जा सके।

बता दें कि सुबह मंगला आरती से पहले ही मंदिर की सभी 14 लेनें पूरी तरह भर गईं। शहर के बाहर तक भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। चारों ओर “श्री श्याम” का जयकारा गूंजता रहा। आस्था के इस सैलाब में श्रद्धालु हर हाल में दर्शन करना चाहते थे। जिसके बाद अत्यधिक भीड़ के कारण लखदातार ग्राउंड के पास बने गेट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया। इससे श्रद्धालु नाराज हो गए।